गांधी ने अर्णब वॉट्सऐप चैटकांड की जांच की मांग की, कहा, बालाकोट एयर स्ट्राइक जैसी संवेदनशील सूचना कहां से मिली
राष्ट्रपति के तौर पर देश के नाम अपना पहला संबोधन देंगे
अमेरिका के इतिहास में सबसे अधिक उम्र के राष्ट्रपति बनने जा रहे बाइडन शपथ ग्रहण के तुरंत बाद राष्ट्रपति के तौर पर देश के नाम अपना पहला संबोधन देंगे. ऐतिहासिक भाषण भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक विनय रेड्डी तैयार कर रहे हैं, जो एकता और सौहार्द पर आधारित होगा. बता दें कि ट्रंप समर्थकों द्वारा कैपिटल हिल (संसद भवन परिसर) पर हाल में हुए हमले के बाद ऐतिहासिक शपथ ग्रहण समारोह के मौके पर सुरक्षा की बढ़ती चिंताओं के बीच बाइडन और हैरिस शपथ ग्रहण करेंगे. इसे भी पढ़ें : सब्सिडी">https://lagatar.in/subsidies-abated-parliament-food-will-now-be-expensive-itdc-will-run-canteen-in-place-of-northern-railway/19277/">सब्सिडीहटी, संसद का खाना अब होगा महंगा, उत्तर रेलवे की जगह ITDC चलायेगा कैंटीन
भारत का समय अमेरिका से 10 घंटे 30 मिनट आगे चलता है
जान लें कि भारत का समय अमेरिका से 10 घंटे 30 मिनट आगे चलता है तो भारतीय समय के अनुसार शपथ ग्रहण समारोह रात 10.30 बजे होगा. शपथ ग्रहण का यह पारंपरिक स्थान है जहां नेशनल गार्ड्स के 25 हजार से अधिक जवान सुरक्षा में तैनात रहेंगे. जानकारी के अनुसार शपथ ग्रहण समारोह का सीधा प्रसारण ABC, CBS, CNN, NBC, MSNBC, PBS समेत अमेरिका के सभी प्रमुख चैनलों पर होगा. इसे ttps://bideninaugural.org/watch/ पर जाकर देखा जा सकता है या फिर अमेजन प्राइम पर भी ये शपथ ग्रहण समारोह लाइव देख सकते हैं. इसे भी पढ़ें : चीन">https://lagatar.in/china-settles-a-village-within-four-kilometers-in-arunachal-pradesh-satellite-photos-surfaced-bjp-congress-stagnant/19191/">चीनने अरुणाचल प्रदेश में साढ़े चार किलोमीटर अंदर गांव बसाया, सैटलाइट तस्वीरें सामने आयी, भाजपा-कांग्रेस में ठनी

Leave a Comment