Search

इंतजार हुआ खत्म, 13 अक्टूबर को रिलीज होगी S.S Rajamouli की RRR

LagatarDesk: दर्शकों का इंतजार हुआ खत्म. आज social media के जरिये फिल्म RRR की रिलीज डेट बता दी गयी है. यह फिल्म S.S Rajamouli के निर्देशन में बन रही है. फिल्म में लीड एक्टर Jr. NTR, Ram Charan और Alia Bhatt होंगी.साथ ही इस फिल्म में अजय देवगन भी नजर आयेंगे इस फिल्म के इसी साल 13 अक्टूबर में रिलीज किया जायेगा. RRR (Rise, Roar, Revolt) मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है. इसे भी पढ़ें: राष्ट्रपति">https://lagatar.in/12-officers-and-jawans-including-ig-saket-singh-will-be-honored-by-the-president-asi-banua-oraon-will-posthumously-receive-the-presidential-gallantry-medal/20676/">राष्ट्रपति

के हाथों IG साकेत सिंह समेत 12 अधिकारी व जवान होंगे सम्मानित, ASI बनुआ उरांव को मरणोपरांत मिलेगा राष्ट्रपति वीरता पदक

डायरेक्टर और एक्टर्स ने किया ट्वीट

फिल्म के डायरेक्टर और एक्टर्स social media पर इसके प्रमोशन में लगे हुए हैं. डायरेक्टर S.S Rajamouli ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर ट्वीट किया है. एस ट्वीट में उन्होंने कहा है- ‘13 अक्टूबर को आग और पानी के आजेय शक्ति के गवाह बने’. वहीं एक्टर Jr.NTR ने अपने ट्वीट में लिखा है- ‘आग और पानी एक साथ एक अजेय बनाने के लिए आयेंगे. जैसा आपने कभी नहीं देखा होगा’. Ram Charan ने SS Rajamouli और Jr. NTR के ट्वीट्स को ही रिपोस्ट कर दिया है.

साल 2018 से ही की जा रही थी RRR की शूटिंग

फिल्म की तैयारी 2018 से ही की जा रही है. इस फिल्म का टीजर पिछले साल मार्च में रिलीज किया गया था. दोनों एक्टर्स का फर्स्ट लुक भी काफी दमदार नजर आया है. दर्शकों को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है. अभी तक फिल्म में Alia Bhatt के लुक को रिलीज नहीं किया गया है. Alia ने भी अपने social media अकाउंट्स पर RRR की रिलीज डेट शेयर की है. [caption id="attachment_20695" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/01/rrr.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> इस फिल्म को देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं फैंस [/caption]

Social Media पर एक्टिव नहीं रहते हैं Jr.NTR

वैसे तो S.S Rajamouli, Ram Charan और Alia Bhatt social media पर एक्टिव रहते ही हैं. लेकिन एक्टर Jr.NTR social media से काफी दूर रहना पसंद करते हैं. वे अपना टाइम अपनी फैमिली के साथ ही स्पेंड करते हैं. हाल ही में एक्टर Ram Charan कोरोना संक्रमित पाये गये थे. उन्होंने खुद को होम क्वारंटीन कर लिया था. इसे भी पढ़ें: एक्टर">https://lagatar.in/actor-did-not-have-to-shoot-so-chose-this-wedding-date/20663/">एक्टर

को नहीं करनी थी शूटिंग, इसलिए चुनी ये वेडिंग डेट

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp