Hazaribagh: टंडवा, सिमरिया, चतरा, गिद्धौर होते पब्लिक रूट से कटकमसांडी में कोयला ढुलाई में लगे रित्विक कंपनी के बेलगाम वाहन से कुचल कर मारे गए व्यक्ति की पत्नी ने मोर्चा खोल दिया है. महिला ने कंपनी पर गंभीर आरोप लगाया है. पीड़ित महिला जागो कुमारी ने बताया कि बीते 21 मार्च को डाभाबागी के पास रित्विक कंपनी के कोल वाहन ने बब्लू भुइयां को कुचलकर मौत के घाट उतार दिया था. इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दी थी. इसके बाद प्रशासनिक और कंपनी के अधिकारियों और लाइजिंग द्वारा मृतक की पत्नी को कंपनी में नौकरी और मुआवजा सहित बच्चों की पढ़ाई के लिए व्यवस्था करने पर सहमति बनी थी.
मृतक की पत्नी को कंपनी में नहीं मिली है नौकरी
लेकिन घोषणा के बाद चार महीने बीत जाने के बाद भी मृतक की पत्नी को कंपनी में नौकरी नहीं दी गई और न ही बच्चे को पढ़ने के लिए व्यवस्था की गई. इससे आक्रोशित ग्रामीण और भीम आर्मी के लोग गांव के दलित असहाय महिला के समर्थन में आगे आए और पब्लिक रूट पर ऋतिक कंपनी के कोयला ढुलाई कार्य रोक कर जमकर हंगामा किया. कहा कि गांव की दलित असहाय महिला और ग्रामीणों को हक व अधिकार से वंचित रखने वाली कंपनियों को नहीं चलने दिया जाएगा. ग्रामीणों ने कहा कि कंपनी में कुछ ऐसे लोग हैं जो आपराधिक घटना में जेल से बाहर आने पर टंडवा और केरेडारी में अपना नाम बदलकर क्षेत्र में आतंक मचा रहे हैं. उन्होंने ऋतिक कंपनी के गुर्गे पर मैनेजिंग नाम पर करोड़ों रुपये का गबन करने का भी आरोप लगाया.
इसे भी पढ़ें – रांची : डॉक्टर से 30 लाख की ठगी, डिजिटल अरेस्ट कर साइबर अपराधियों ने दिया घटना का अंजाम
Leave a Reply