Simdega: आदिवासी कांग्रेस के स्टेट कोर्डिनेटर दिलीप तिर्की राज्य के स्वास्थ्य एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री बन्ना गुप्ता से मिले. सिमड़ेगा जिले के समस्याओं से अवगत कराते हुए आवेदन दिया. साथ ही चर्चा करते हुए दिलीप ने कहा कि जिले में लंबे समय से सरकारी अनाज की चोरी हो रही है. जिस पर कई बार शिकायत के बाद भी कार्यवाही नहीं होती. अभी 11 जुलाई को 70 बोरी गेंहू चोरी का मामला सामने आया जो सीसीटीवी में भी कैद है. जिसमें वाहन नंबर भी स्पष्ट है. लेकिन जांच हुई और अब तक कोई कार्रवाई किसी पर नहीं हुई है. साथ ही दिलीप ने यह भी कहा कि जिले में सदर की हालात भी अच्छी नहीं है, डॉक्टर की कमी से जिला जूझ रहा है. एक भी एनेस्थीसिया इस्पेसलिस्ट जिला में नहीं होने के कारण सभी छोटे मोटे हालत के मरीजों को भी रेफर किया जाता है. साथ ही जिले में प्रचार प्रसार के लिए जितने राशि जा रहे उनमे भारी अनियमितता करते हुए गलत रिपोर्ट का पैसे का घोटाला किया जा रहा है. इन सब मामलों की वजह से हमारी सरकार की छवि खराब हो रही.आपके मंत्री बनने के बाद आपसे ग्रामीणों को बहुत उम्मीदें हैं.
इसे भी पढ़ें – धन विधेयक मामले की सुनवाई के लिए पीठ गठित करने पर विचार करेगा सुप्रीम कोर्ट…
Leave a Reply