Garhwa: पहले चोर लोगों के घरों से जेवर और कीमती सामान की चोरी करते थे. लेकिन अब ट्रांसफार्मर चुरा रहे हैं. ताजा घटना कांडी प्रखंड के अधौरा गांव की है, जहां गत रात चोरों ने ट्रांसफार्मर की चोरी कर ली. गांव में हुई इस वारदात को लेकर लोग चोरों के दुस्साहस को लेकर स्तब्ध हैं. कांडी थाना क्षेत्र अंतर्गत शिवपुर पंचायत के अधौरा गांव के बीच में स्थित स्वास्थ्य उपकेंद्र के भवन के पीछे लगे ट्रांसफार्मर की चोरों ने चोरी कर लिया. मौके पर डबल खंभे के ऊपर लगे 16 केवी के ट्रांसफार्मर का ढक्कन खोलकर उसमें से ट्रांसफार्मर निकालकर गांव से करीब 500 गज की दूरी पर महुआ पेड़ के नीचे ले जाकर शेष सामान को खोलकर फेंक दिया है. जबकि ट्रांसफार्मर के अंदर से तांबे का कीमती व वजनी पार्ट क्वायल खोलकर चोर ले उड़े.
सबसे अचरज की बात है कि यह ट्रांसफार्मर गांव के बीच में स्थित था. हेल्थ सेंटर के ठीक बगल में एक व्यक्ति के मकान के पीछे जबकि उसी के पास स्थित एक अन्य व्यक्ति के मकान के सामने ट्रांसफार्मर लगा था. जंग लगे हुए नट बोल्ट को खोलने में स्वाभाविक है कि काफी देर हुआ होगा. बावजूद इसके काफी निश्चिंत होकर चोरों ने घटना को अंजाम दिया. यहां से निकाल कर ले जाए गए ट्रांसफार्मर का इतना वजन होता है कि उसे ढक्कन में से बिना चैन कूपी के निकालना कदापि संभव नहीं है. उसे टांग कर ले जाने के लिए चार-पांच व्यक्ति लगे होंगे. जो टांग कर महुआ पेड़ तक ले गए होंगे. यह सारा काम बिल्कुल इत्मिनान से किया गया.
स्थानीय व्यक्ति का हाथ हो सकता हैः थाना प्रभारी
इस घटना की सूचना थाना प्रभारी को दी गई. थाना प्रभारी गुलशन कुमार गौतम ने स्वयं आकर मौके का मुआयना किया. उन्होंने कहा कि इस घटना में निश्चित रूप से स्थानीय व्यक्ति का हाथ हो सकता है. जो सारी स्थिति को जान रहा है. उन्होंने खोलकर फेंकी गई तमाम सामग्री जब्त कर दो बोरों में भरकर थाना ले गए. कहा कि विभागीय व्यक्ति इस घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराएंगे. पुलिस द्वारा मामले का अनुसंधान कर शीघ्र ही घटना का उद्भेदन किया जाएगा. उन्होंने बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर कमल कुमार को इस घटना की सूचना दे दी है. जेई ने अपने मिस्त्री नंदन कुमार को मौके पर जाकर देख लेने का आदेश दिया है.
इसे भी पढ़ें – टेंडर घोटाला: पूर्व मंत्री आलमगीर आलम, जहांगीर व संजीव के खिलाफ ED की प्रोसिक्यूशन कंप्लेन पर कोर्ट ने लिया संज्ञान
[wpse_comments_template]