- रूपा तिर्की मौत, बेरोजगारी, टीएसी समेत कई मुद्दों पर पार्टी करेगी आंदोलनों की श्रृंखला
- आंदोलन में पार्टी पदाधिकारियों के साथ सांसदों-विधायकों की भूमिका भी होगी तय
Ranchi: कोरोना संक्रमण कम होने के बाद बीजेपी पुराने तेवर में लौट रही है. पार्टी कार्यालय नेताओं और कार्यकर्ताओं से गुलजार हो गया है. पार्टी अब वर्चुअल मोड़ से पूरी तरह बाहर आ रही है. 20 अगस्त से बीजेपी प्रदेश में आंदोलनों की श्रृंखला खड़ी करेगी. मंडल से लेकर राज्य स्तर पर चरणबद्ध आंदोलन होगा. बीजेपी ने कह दिया है कि सरकार चाहे जितना भी एफआईआर कर ले, इस बार बीजेपी डरने वाली नहीं है.
सरकार के खिलाफ बीजेपी का एक-एक कार्यकर्ता सड़क पर उतरकर जोरदार आंदोलन करेगा. टीएसी का गठन, राज्य की बिगड़ती कानून-व्यवस्था, बेरोजगारी और दलितों-आदिवासियों के शोषण के मुद्दे पर होने वाले आंदोलनों को सफल बनाने की बीजेपी रूपरेखा तैयार कर रही है. वीरान पड़ी सड़कों पर बीजेपी नेताओं को होर्डिंग और पोस्टर फिर से लगने लगे हैं. प्रमुख सड़कों और चौक-चौराहों में बीजेपी के झंडे लगने लगे हैं.
इसे भी पढ़ें-डॉन अखिलेश सिंह को जमानत देने से हाईकोर्ट ने किया इनकार, 20 मामलों में चल रहा है ट्रायल
सरकार को कटघरे में खड़ा करेगी बीजेपी
बीजेपी अपने आंदोलनों में राज्य की गिरती कानून व्यवस्था पर हेमंत सरकार को कटघरे में खड़ा करेगी. 20 अगस्त को राज्य के सभी 513 मंडलों में कार्यकर्ता सड़क पर उतरकर धरना-प्रदर्शन में शामिल होंगे. मुख्य रूप से रूपा तिर्की मौत मामला, किसानों की समस्याओं, बढ़ते बलात्कार और अपराध की घटनाओं को लेकर कार्यकर्ता हेमंत सरकार को गांव-गांव में घेरेंगे.
19 महीने में 10000 अपराध को मुद्दा बनाएगी पार्टी
बीजेपी का कहना है कि हेमंत सरकार के 19 महीने के कार्यकाल में राज्य में 10 हजार से ज्यादा संगीन आपराधिक मामले दर्ज हुए हैं. 2978 हत्या, 2711 दुष्कर्म, 2400 अपहरण, 538 नक्सली वारदात, 1226 लूट हुई है. जबकि 41 लोगों की डायन बताकर हत्या कर दी गई है. हर दिन प्रदेश में कम से कम 5 हत्याएं हो रही है. बीजेपी ने सभी मोर्चों और प्रकोष्ठों को आंदोलन को सफल बनाने के लिए तैयारी करने का निर्देश दे दिया है.
आंदोलन की रूपरेखा बनाने में जुटे बीजेपी पदाधिकारी
सभी मंडलों में होने वाले धरना-प्रदर्शन में पार्टी के प्रदेश और जिला पदाधिकारियों की भूमिका तय की जा रही है. पार्टी के सांसद और विधायक आंदोलनों में शामिल होंगे. प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश और विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी भी रांची समेत अन्य जिलों में होने वाले आंदोलनों में शामिल होकर कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाएंगे. आंदोलन को लेकर बीजेपी दफ्तर में पदाधिकारियों की लगातार बैठक चल रही है. एक-दो दिन में आंदोलन की पूरी रूपरेखा तैयार हो जाएगी.