राज्यपाल से मिलने पहुंचे प्रशिक्षु न्यायिक पदाधिकारी
राज्य के प्रशिक्षु न्यायिक पदाधिकारियों ने राजभवन में राज्यापल से मुलाकात की. राज्यपाल ने कहा कि आप सभी न्यायिक पदाधिकारियों को सत्य को समझते हुए शीघ्रता से बेहतर निर्णय देना होगा. उन्होंने सभी पदाधिकारियों के साथ अपने विचार साझा किया. बाद में सभी पदाधिकारियों के साथ ग्रुप फोटो भी खींचवाया. इस अवसर पर राज्यपाल के प्रधान सचिव शैलेश कुमार सिंह भी उपस्थित थे.इसे भी पढ़ें- राज्यपाल">https://lagatar.in/hemant-soren-arrives-in-delhi-meets-sonia-and-rahul-gandhi/18948/">राज्यपाल
और मुख्यमंत्री से मिले धर्मेंद्र प्रधान
भारत विश्व में ऊर्जा का तीसरा सबसे बड़ा उपभोक्ताः राज्यपाल
पेट्रोलियम संरक्षण अनुसंधान संगठन द्वारा पूरे देश में 16 जनवरी से 15 फरवरी तक तेल एवं गैस संरक्षण अभियान का आयोजन किया गया है. राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने राजभवन में एक अन्य कार्यक्रम सक्षम-2021 में भी शामिल हुई. उन्होंने कहा कि hydrocarbons हमारे देश की आर्थिक वृद्धि की गति को बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. इसे भी देखें- वर्तमान में भारत विश्व में ऊर्जा का तीसरा सबसे बड़ा उपभोक्ता है. उन्होंने कहा कि प्रकृति में संसाधन सीमित हैं. प्रकृति में उपलब्ध ऊर्जा भी सीमित है. पेट्रोलियम पदार्थों की मांग और खर्च दिन ब दिन बढ़ती जा रही है. इसलिए यह महत्वपूर्ण है कि पेट्रोलियम का बेहतर और प्रभावी तरीके से कुशल उपयोग कर संरक्षित किया जाए. ऊर्जा के नवीन श्रोतों को विकसित करने और महत्व को समझने की जरूरत है.

Leave a Comment