Saurav singh
Ranchi : झारखंड के 19 मोस्ट वांटेड एनआईए के रडार पर है. इनमें टीपीसी, पीएलएफआई, भाकपा माओवादी के नक्सली के अलावा मानव तस्कर भी शामिल है. इन सभी 19 मोस्ट वांटेड को पकड़ना एनआईए के लिए चुनौती बना हुआ है. बता दें कि एनआईए में झारखंड टेरर फंडिंग, माओवादी उग्रवाद और मानव तस्करी से संबंधित 14 मामलों की जांच कर रही है. इन सभी मामले में एनआईए ने कई जगहों पर छापेमारी भी की हैं और कई नक्सली, उग्रवादी और टेरर फंडिंग से जुड़े लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.
इसे भी पढ़े – राजधानी की सड़कों पर माही ने की बाइक की सवारी
एनआईए के रडार पर झारखंड के 19 मोस्ट वांटेड
- चतरा जिले के पिपरवार थाना क्षेत्र में रहने वाला टीपीसी उग्रवादी भीखन गंझू के एनआईए के रडार पर है. एनआईए ने भीखन गंझू पर टेरर फंडिंग के मामले में कांड संख्या आरसी 05/2019/ और आरसी 06/2018 में मामला दर्ज किया है.
- गिरिडीह के पीरटांड का रहने वाला भाकपा माओवादी के नक्सली पतिराम मांझी एनआईए के रडार पर है. एनआईए ने पतिराम मांझी पर कांड संख्या आरसी- 11/2017 और आरसी -19/2018 में मामला दर्ज किया है
- धनबाद टुंडी का रहने वाला भाकपा माओवादी नक्सली प्रयाग मांझी एनआईए के रडार पर है. एनआईए ने प्रयाग पर कांड संख्या आरसी- 11/2017 में मामला दर्ज किया है.
- रांची बुंडू का रहने वाला भाकपा माओवादी नक्सली गुरुवा मुंडा एनआईए के रडार पर है. एनआईए ने गुरुवा मुंडा के उपर कांड संख्या आरसी- 11/2017 में मामला दर्ज किया गया है.
- भाकपा माओवादी नक्सली छोटू खेरवार भी एनआईए के रडार पर है. एनआईए ने छोटू खेरवार पर कांड संख्या आरसी 14/2017 और आरसी 01/2018 मामला दर्ज किया है.
- चतरा लावालौंग का रहने वाला टीपीसी उग्रवादी बृजेश गंझू एनआईए के रडार पर है. एनआईए ने बृजेश के ऊपर कांड संख्या आरसी 06/2018, आरसी 22/2018 और आरसी 23/2018 का मामला दर्ज किया गया है.
- खूंटी कर्रा का रहने वाला पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप एनआईए के रडार पर है. एनआईए ने दिनेश गोप पर कांड संख्या आरसी 02/2018 में मामला दर्ज किया है.
- चतरा जिले के कुंदा थाना क्षेत्र के रहने वाला टीपीसी उग्रवादी मुकेश गंझू एनआईए के रडार पर है एनआईए ने मुकेश के ऊपर कांड संख्या आरसी 06/2018, आरसी 22/2018 और आरसी 23/2018 में मामला दर्ज किया गया है.
- चतरा जिले के लावालौंग के रहने वाला आक्रमण गंझू पर एनआईए ने कांड संख्या आरसी 06/2018, आरसी 22/2018 और आरसी 23/2018 में मामला दर्ज किया है.
- गिरिडीह जिले के मधुवन का रहने वाला भाकपा माओवादी नक्सली रामदयाल महतो पर एनआईए ने कांड संख्या आरसी 19/2018 में मामला दर्ज किया है.
- गिरिडीह जिले के पीरटांड का रहने वाला भाकपा माओवादी नक्सली अजय महतो पर एनआईए ने कांड संख्या आरसी 19/ 2018 में मामला दर्ज किया है.
- गिरिडीह डुमरी का रहने वाला भाकपा माओवादी के नक्सली चंचल पर एनआईए ने कांड संख्या आरसी 19/2018 में मामला दर्ज किया है.
- गिरिडीह जिले के पीरटांड़ का रहने वाला भाकपा माओवादी नक्सली कृष्णा दा एनआईए के रडार पर है, एनआईए ने कृष्णा पर कांड संख्या आरसी 19/2018 और आरसी 21/ 2018 में मामला दर्ज किया है.
- गिरिडीह जिले के डुमरी का रहने वाला भाकपा माओवादी नक्सली सिंगराई सोरेन पर एनआईए ने सिंगराई के कांड संख्या आरसी 19/2018 में मामला दर्ज किया है.
- गिरिडीह जिले के अकबीकाटांड का रहने वाला भाकपा माओवादी नक्सली एनआईए के रडार पर है एनआईए ने शनीचर पर कांड संख्या आरसी 19/2018 में मामला दर्ज किया है.
- चतरा जिले के लावालौंग का रहने वाला डीपीसी उग्रवादी परमजीत पर एनआईए ने कांड संख्या 23/2018 में मामला दर्ज किया है.
- चतरा जिले के कुंदा का रहने वाला टीपीसी उग्रवादी नागेश्वर गंझू एनआईए के रडार पर है. नागेश्वर के ऊपर एनआईए ने कांड संख्या आरसी 23/2018 में मामला दर्ज किया है.
- चतरा जिले के लावालोंग के रहने वाले टीपीसी उग्रवादी परमजीत मोची पर एनआईए ने कांड संख्या आरसी 13/2019 में दर्ज किया है.
- खूंटी मुरहू की रहने वाली मानव तस्कर सुनीता देवी पर एनआईए ने मानव तस्करी के मामले में कांड संख्या आरसी 09/2020 में मामला दर्ज किया है.
इसे भी पढ़े – पंजाब में किसान आंदोलन की स्थिति विस्फोटक
टेरर फंडिंग सहित अन्य मामलों में तेज होगी जांच की रफ्तार
टेरर फंडिंग सहित अन्य मामलों की जांच की रफ्तार तेज की जायेगी. इसके लिये राजधानी रांची के एचईसी कॉलोनी, सेक्टर 2, धुर्वा में रांची एनआईए ब्रांच ऑफिस का उद्घाटन बीते 5 नवंबर को किया गया. एनआईए के डीजी वाईएस मोदी और झारखंड के डीजीपी एमवी राव ने कार्यालय का उद्घाटन किया.
बता दें कि एनआईए ने जून, 2017 में रांची में एक कैंप कार्यालय की स्थापना की गयी थी. जिसे अब एसपी रैंक के अधिकारी की देखरेख में पूर्ण शाखा कार्यालय में अपग्रेड किया गया है. एनआईए रांची शाखा का अधिकार क्षेत्र बिहार और झारखंड राज्यों तक फैला हुआ है. वर्तमान में, एनआईए ब्रांच ऑफिस, रांची टेरर फंडिंग, माओवादी उग्रवाद और मानव तस्करी से संबंधित 14 मामलों की जांच कर रही है.
इसे भी पढ़े- दिल्ली में फीकी रहेगी दिवाली, 30 नवंबर तक NGT ने लगाया पटाखों पर बैन