Lagatar Desk: भूत-प्रेत व आत्माओं का अस्तित्व है या नहीं, इस बारे में बताना मुश्किल है. जहां कुछ लोग इसमें विश्वास करते हैं वही कुछ लोग इसे अंधविश्वास भी मानते हैं. कई बार कई जगहों को लेकर ऐसी कहानियां देखने और सुनने को मिलती है, जिससे भूत-प्रेत के अस्तित्व पर यकीन भी होने लगता है. दिल्ली शहर बहुत ही खूबसूरत और आकर्षक है. यहां देखने व दिखाने के लिये कई चीजें मौजूद है. लेकिन दिल्ली में कुछ जगह ऐसे भी है जिसे भूतिया माना जाता है. यहां की भूतिया कहानी काफी मशहूर है.

इसे भी पढ़ें: गोलगप्पे का नया स्वाद महिलाओं को खूब आ रहा पसंद, आपने चखा क्या?
दिल्ली की भूतिया जगह
खूनी दरवाजा
दिल्ली में इस स्माक के साथ खूनी इतिहास के कई उदाहरण जुड़े हुए हैं. यहां जनता के सामने मुगल बादशाह बहादुर शाह जफर के बेटे को फांसी दी गयी थी. कहा जाता है कि उनकी रुह आज भी इस जगह में बसी हुई है.
लोथियन कब्रिस्तान
वैसे तो लगभग सभी कब्रिस्तान में भूत होने की कहानियां कही जाती हैं. लेकिन कुछ स्थानीय लोककथाओं के अनुसार प्रसिद्ध लोथियन कब्रिस्तान में एक भूत है जो घूमता रहता है. लोगों का मानना है कि इस भूत का सिर कटा हुआ है. दिल्ली में इस डरावनी प्रेतवाधित जगह से गुजरने वाले लोग अक्सर इस भूत के रोने और हंसने की आवाज सुन सकते हैं.
अग्रसेन की बावली
दिल्ली में सबसे अधिक भीड़भाड़ वाली जगहों में से एक, अग्रसेन की बावली को कई बॉलीवुड फिल्मों में दिखाया गया है. यह दिल्ली की सबसे भुतहा जगहों में से एक है. स्थानीय लोककथाओं की मानें तो एक समय था जब यहां काला रहस्यमयी पानी हुआ करता था और लोग पानी में डूबकर अपनी जान दे देते थे. 104 साल पुरानी यह खड़ी बावड़ी अजीबोगरीब आवाजें गूंजने के लिए जानी जाती है.
फिरोज शाह कोटला किला
दिल्ली का फिरोज शाह कोटला किला भी ऐसी ही जगह है. इस जगह का जिक्र विलियम डेलरिम्पल की लोकप्रिय किताब ‘सिटी ऑफ जिन्स’ में भी मिलता है.14वीं सदी का यह किला बेशक दिलचस्प है लेकिन यहां कई अनसुलझे रहस्य छिपे हैं. स्थानीय लोगों ने यहां फुसफुसाहट सुनने का दावा किया है, और मानना है कि बहुत से लोगों ने एक स्पर्श महसूस किया है जैसे कोई अभी उनके पास से गुजरा हो.
इसे भी पढ़ें: मनोहरपुर : आनंदपुर के बेड़ाईचिंडा में टाटा मेजिक पलटने से आठ लोग घायल, एक गंभीर

