Lagatar Desk: आज से यानि कि 1 नवंबर से देश में कई नियम बदल गये हैं. इन नियमों के बदलने से आम लोगों की जेब पर इसका क्या असर पड़ेगा. ये जानना बेहद जरूरी है. बैंकों में पैसा जमा करने और निकालने, LPG बुकिंग के अलावा रेलवे के टाइम टेबल के भी कई नियम आज से बदल गये हैं. अगर आपने इन बातों पर ध्यान नहीं दिया तो आपको नुकसान भी उठाना पड़ सकता है.
आइये जानते हैं कि कौन-कौन से नियमों में हुआ है बदलाव
OTP से मिलेगी अब सिलिंडर की Delivery : रसोई गैस की बुकिंग के नियम आज से बदल गये हैं. गैस बुकिंग कराने के बाद Customer के Registered Mobile Number पर ओटीपी (One Time Password) भेजा जायेगा. जब Delivery Boy सिलिंडर Delivery के लिए आयेगा तो आपको यह ओटीपी उसे बताना होगा और डिलीवरी ब्वॉय अपने सिस्टम से OTP का मिलान करने के बाद ही आपको सिलिंडर देगा.
अपडेट करा लें Address और Mobile Number : नया सिलिंडर Delivery नियम उन Customer की मुश्किलें बढ़ा सकती हैं. जिन्होंने अभी तक अपना Address और Mobile number अपडेंट नहीं कराया है.
इसकी वजह से उनकी Delivery भी रोकी जा सकती है. ऑयल कंपनियों ने सभी ग्राहकों को सलाह दी है कि वो अपना नाम, पता और मोबाइल नंबर जल्द ही अपडेट करा लें, ताकि उन्हें सिलिंडर की Delivery देने में किसी भी तरह की कठिनाइयों का सामना ना करना पड़े. ये नियम Commercial LPG के लिए लागू नहीं होगा.
इंडेन ने बदला गैस बुकिंग का नंबर : यदि आप इंडेन के ग्राहक हैं तो अब से पुराने नंबर पर गैस की बुकिंग नहीं कर पायेंगे. गैस की बुकिंग के लिए नया नंबर 7718955555 है. इस नंबर पर फोन या SMS करके आप गैस की बुकिंग कर सकेंगे.
गैस सिलिंडर की कीमतों में हुए बदलाव : देश की सरकारी तेल कंपनी हर महीने की पहली तारीख को LPG सिलिंडर की कीमतें तय करती हैं. अनुमान है कि कीमतों में बढ़ोतरी या कमी भी हो सकती है. ऐसे में 1 नवंबर यानि आज से सिलिंडर की कीमतों में बदलाव हो सकता है.
SBI बचत खातों पर मिलेगा कम ब्याज : 1 नवंबर से SBI के बचत खातों पर कम ब्याज मिलेगा. जिन बचत खातों में 1 लाख रुपये तक की राशि जमा है, उसपर ब्याज 0.25% घटकर 3.25% हो गयी है. वहीं 1 लाख रुपये से ज्यादा की जमा पर रेपो रेट (4%) के अनुसार ब्याज मिलेगा.
बैंकों में रकम जमा करने और निकालने पर लगेगा चार्ज: बैंक ऑफ बड़ौदा में आज से तय सीमा से ज्यादा बार पैसा जमा कराने पर शुल्क देना होगा. तीन बार पैसा जमा कराने पर कोई शुल्क नहीं देना होगा. लेकिन चौथी बार से ग्राहकों को 40 रुपये देने होंगे. लेकिन जनधन खाता धारकों को इसमें थोड़ी राहत दी गयी है.उन्हें पैसा जमा करने पर कोई शुल्क नहीं देना होगा, लेकिन पैसा निकालने पर 100 रुपये देना पड़ेगा.
ट्रेनों के टाइम टेबल में होगा बदलाव : रेलवे में भी आज से ट्रेनों का टाइम बदल गया है. इस नियम के आने से 13 हजार यात्रियों, 30 राजधानी ट्रेनों और 7 हजार मालगाड़ियों का चलने का समय बदल गया. साथ ही बुधवार को छोड़कर बाकि सारे दिन चंडीगढ़ से नई दिल्ली जाने वाली ट्रेन तेजस एक्सप्रेस चलेगी. पहले यह बदलाव 1 अक्तूबर से होने वाला था, लेकिन बाद में इसे 1 नवंबर तक टाल दिया गया था.