Ranchi: पटना के लिए फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें शुरू हो गयीं हैं, रांची से निम्नलिखित ट्रेनों मे आने और जाने के लिए आरक्षण भी आरंभ हो चुका है. इन ट्रेनों में यात्री हटिया , रांची , मूरी एवं रेल्वे के अन्य पीआरएस काउंटर या आईआरसीटीसी के वेब साइट के माध्यम से आरक्षण करा सकते हैं. यहां ये बता दें कि ये सभी ट्रेने पूर्णतः आरक्षित हैं और यात्री आरक्षित टिकटों के माध्यम से ही इन ट्रेनों मे यात्रा कर सकते हैं.
ट्रेनों की जानकारी
(1) ट्रेन संख्या 08624 हटिया – इस्लामपुर फेस्टिवल स्पेशल दिनांक 10.11.2020 से 30.11.2020 तक प्रतिदिन चलेगी. जिसमें 1एसी, 2एसी , 3एसी, स्लीपर व 2एस के कोच शामिल हैं.
इस ट्रेन का ठहराव इन स्टेशनों पर है – रांची, मूरी, कोटशिला, बोकारो स्टील सिटी, चन्द्रपुरा, गोमो, पारसनाथ, हजारीबाग रोड, कोडरमा, पहाड़पुर, गया, मखदूमपुर गया, जेहानाबाद, नदौज, तरेगना, नदवान, पटना, राजेन्द्रनगर, पटना साहिब , फतुहा, दानियावन बाज़ार, हिलसा और एकनगढ़ सराय .
ट्रेन संख्या 08623 इस्लामपुर – हटिया फेस्टिवल स्पेशल दिनांक 11.11.2020 से 01.12.2020 तक प्रतिदिन चलेगी. जिसमें 1एसी, 2एसी , 3एसी, स्लीपर व 2एस के कोच हैं.
इस ट्रेन का ठहराव निम्न स्टेशनों पर है – एकनगढ़ सराय, हिलसा, दानियावन बाज़ार, फतुहा, पटना साहिब , राजेन्द्रनगर, पटना, नदवान, तरेगना, नदौज, जेहानाबाद, मखदूमपुर गया, गया, पहाड़पुर, कोडरमा, हजारीबाग रोड, पारसनाथ, गोमो, चन्द्रपुरा, बोकारो स्टील सिटी, कोटशिला, मुरी एवं रांची.
इसे भी पढ़ें –कल जीता चुनाव, सरना धर्म कोड पास कर आज दिल जीतेंगे हेमंत सोरेन
(2) ट्रेन संख्या 08626 हटिया – पुर्णिया कोर्ट फेस्टिवल स्पेशल दिनांक 10.11.2020 से 30.11.2020 तक प्रतिदिन चलेगी। जिसमें 2एसी , 3एसी, स्लीपर व 2एस के कोच हैं.
इस ट्रेन का ठहराव निम्न स्टेशनों पर है – रांची, मूरी, कोटशिला, बोकारो स्टील सिटी, चन्द्रपुरा, गोमो, पारसनाथ, हजारीबाग रोड, परसाबाद , कोडरमा, पहाड़पुर, तनकुप्पा, गया, बेला, जेहानाबाद, तरेगना, पुनपुन, पटना, राजेन्द्रनगर, पटना साहिब , फतुहा, खुसरोपुर, बख्तियारपुर, बाढ़, मोकामा, हातिदाह अप्पर , बेगु सराय, लखमीनिया, साहिबपुर कमाल, खगड़िया, मानसी, बदला घाट, कोपरिया, एस बख्तियारपुर, सहरसा, दौरम मधेपूरा, मुरलीगंज एवं बनबंखी.
ट्रेन संख्या 08625 पुर्णिया कोर्ट – हटिया फेस्टिवल स्पेशल दिनांक 11.11.2020 से 01.12.2020 तक प्रतिदिन चलेगी. जिसमें 2एसी , 3एसी, स्लीपर व 2एस के कोच हैं.
इस ट्रेन का ठहराव निम्न स्टेशनों पर है – बनमंखी, मुरलीगंज, दौरम मधेपूरा, सहरसा, एस बख्तियारपुर, कोपरिया, बदला घाट, मानसी, खगड़िया, साहिबपुर कमाल, लखमीनिया, बेगु सराय, हातिदाह अप्पर , मोकामा, बाढ़, बख्तियारपुर, खुसरोपुर, फतुहा, पटना साहब , राजेन्द्रनगर, पटना, पुनपुन, तरेगना, जेहानाबाद, बेला, गया, तनकुप्पा, पहाड़पुर, कोडरमा, परसाबाद , हजारीबाग रोड, पारसनाथ, गोमो, चन्द्रपुरा, बोकारो स्टील सिटी, कोटशिला, मुरी एवं रांची .
इसे भी पढ़ें –बिहार में महागठबंधन की हार से लालू हुये उदास, कई बार फोन पर बेटे से की बात
(3) ट्रेन संख्या 02364 रांची – पटना त्योहार स्पेशल दिनांक 10.11.2020 से 30.11.2020 तक प्रतिदिन चलेगी. जिसमें सीसी व 2एस के कोच हैं.
इस ट्रेन का ठहराव निम्न स्टेशनों पर है – मूरी, बोकारो स्टील सिटी, चन्द्रपुरा, गोमो, पारसनाथ, हजारीबाग रोड, कोडरमा, गया, जेहानाबाद एवं तरेगना.
ट्रेन संख्या 02363 पटना – रांची त्योहार स्पेशल दिनांक 10.11.2020 से 30.11.2020 तक प्रतिदिन चलेगी. जिसमें सीसी व 2एस के कोच हैं.
इस ट्रेन का ठहराव इन स्टेशनों पर है – तरेगना, जेहानाबाद, गया, कोडरमा, हजारीबाग रोड, पारसनाथ, गोमो, चन्द्रपुरा, बोकारो स्टील सिटी एवं मुरी .