बिरसा मार्केट में हुई चोरी
Ramgarh: कोरोना का कहर खत्म भी नहीं हुआ है कि अब चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम देकर लोगों को मुश्किल में डालना शुरू कर दिया है. पतरातू थाना क्षेत्र के बिरसा मार्केट में बीती रात चोरों ने पांच दुकानों को निशाना बनाया. इस दौरान चोरों ने पांच दुकानों में चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोर लगभग डेढ़ लाख रुपये नगद सहित लाखों रुपए के सामान ले उड़े.
राशन दुकान में की चोरी
इस चोरी से दुकानदारों में काफी असंतोष है. इस घटना से बिरसा मार्केट के अन्य दुकानदारों में असुरक्षा का भय हो गया है. चोरों ने इस दौरान तीन आटा चक्की की दुकान में चोरी की. इसके अलावा एक राशन दुकान और एक बीज भंडार की दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरी करने के बाद फरार हो गये.
गल्ले में रखे रुपये गायब
सुबह जब दुकानदार पहुंचे तो दुकान की हालत देखकर समझ गये. उन्होंने इसकी सूचना पतरातू पुलिस को दी. पुलिस दुकानों में पहुंच कर जांच पड़ताल कर रही है. पीड़ित दुकानदार ने कहा कि कल दोपहर में दुकान बंद करने के बाद आज जब दुकान खोले तो देखे की दुकान में रखा सामान बिखरा है. इसके अलावा गल्ले में रखे हजारों रुपये भी गायब थे