Ranchi : दो बंद घरों को चोरों ने निशाना बनाया है. यह घटना नामकुम थाना क्षेत्र के कालीनगर में रविवार की देर रात हुई है. जहां अज्ञात चोरों ने कौशल मिश्रा और राजू राम के बंद घरों को अपना निशाना बनाया है.
दोनों ही घरों में परिवार के सदस्य बाहर गए हुए थे घर में ताला लगा हुआ था. इसी दौरान चोरों ने लगभग छह लाख के गहने एवं ढ़ाई लाख रुपया नकद की चोरी कर ली है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की. पुलिस ने मौके पर डॉग स्क्वायड की टीम को बुलाया गया परंतु अभी तक सफलता नहीं मिली.
इसे भी पढ़ें –रिम्स में शुरू हुआ कोरोना वैक्सीनेशन, 100 लोगों को दिया जाएगा कोरोना का टीका
घर का दरवाजा टूटा हुआ मिला
पीड़ित परिवार मकर संक्रांति पर अपने घर बिहार के गोपालगंज गये हुए थे. सोमवार की सुबह 5 बजे कालीनगर पहुंचे. घर का ताला खोलने लगे तो देखा की दरवाजे का ताला टूटा हुआ है. अंदर जाकर देखा तो अंदर दरवाजे के गेट का भी ताला टूटा हुआ था और आलमारी और अन्य सामान बिखरा हुआ था. कौशल मिश्रा के अनुसार घर से लगभग चार लाख के गहने एवं ढ़ाई लाख नकद की चोरी हुई है.
इसे भी पढ़ें –Vijay Deverakonda ने Social Media पर शेयर किया Liger का फर्स्ट लुक
भाई के घर गये हुए थे राजू राम
वहीं राजू राम के रविवार की रात सात बजे घर में ताला लगाकर चाय बगान स्थित भाई के घर गए थे. सोमवार की सुबह घर पहुंचे देखा ताला टूटा हुआ है. अंदर जाकर देखा तो आलमीरा का सामान बिखरा था. राजू राम के अनुसार सात से आठ हजार नकद एवं दो लाख से ढाई लाख के गहने की चोरी हुई है.
इसे भी पढ़ें –अर्नब चैट पर मेन स्ट्रीम मीडिया की चुप्पी बताता है कि वह सिर्फ फर्जी खबरें ही चला सकती है
मामले की छानबीन में जुटी पुलिस
चोरी की घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर नामकुम थाना की पुलिस पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई है. पुलिस ने मौके पर डॉग स्क्वायड की टीम को बुलाया परंतु सफलता नहीं मिली. डॉग स्क्वायड चोरी हुए घर से खेत तक गया उसके बाद लौट गया. पुलिस टीम ने घर से चोरों का छुटा हथौड़ा, गमछा जब्त किया है.
इसे भी पढ़ें –PNB के ग्राहकों के लिए बड़ी खबर, 1 फरवरी से NON EMV ATM से नहीं कर पायेंगे लेनदेन