Ranchi : आजसू सुप्रीमो और सिल्ली विधायक सुदेश महतो को उन्हीं के इलाके सिल्ली में घेरने की रणनीति चल रही है. जेबीकेएसएस से जुड़े राजू सिल्ली नामक युवक ने एक पोस्ट डाला है. जिसमें लिखा है कि 25 साल कम नहीं होते. सात सालों तक जल संसाधन विभाग मंत्रालय, फिर भी सिल्ली के किसानों को पलायन करना पड़ रहा है ? राढ़ू डैम और जलाशयों का निर्माण नहीं होने के लिए कौन है जिम्मेदार? इस पोस्ट के साथ एक गाना भी चलाया जा रहा है, जिसके बोल हैं- दुनिया भर को धोखा देकर कोई नहीं बच पायेगा….इस पोस्ट को 1.2 हजार व्यूज मिल चुके हैं. जिस व्यक्ति ने यह पोस्ट किया है, उसका परिवार कभी आजसू से जुड़ा रहा था. उसके परिवार ने महिला आजसू में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभायी, लेकिन अब वह जेबीकेएसएस से जुड़ गया है.
सुदेश महतो उप मुख्यमंत्री तक की कुर्सी तक भी पहुंचे
उल्लेखनीय है कि सुदेश महतो सिल्ली से विधायक हैं. पिछले 25 सालों में चार बार सुदेश महतो ही विधायक रहे हैं. इस दौरान सुदेश महतो उप मुख्यमंत्री तक की कुर्सी तक पहुंचे. उनके रिश्तेदार चंद्र प्रकाश चौधरी अलग-अलग सरकारों में सात साल तक जल संसाधन मंत्री रहे हैं. पोस्ट में इसी पर सवाल उठाया जा रहा है कि इस सबके बाद भी सिल्ली के किसानों की जमीन के लिए पानी की व्यवस्था क्यों नहीं की गयी. क्यों आज भी सिल्ली के किसान पलायन करने को मजबूर हैं.