- भाजपा प्रदेश मुख्यालय में प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित किया
Ranchi : भाजपा ने आम बजट के बाद अपने मंत्रियों को देश भर में बजट परिचर्चा करने का निर्देश दिया है. इसी क्रम में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री ( स्वतंत्र प्रभार) डॉ जितेंद्र सिंह ने शनिवार को रांची के सरला बिरला विश्वविद्यालय में प्रबुद्ध लोगों के साथ बजट पर परिचर्चा की. इसके बाद जितेंद्र सिंह भाजपा प्रदेश मुख्यालय आए, जहां उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि आने वाले 25 वर्षों में भारत वर्ल्ड इकोनॉमी के मामले में दुनिया की अगुवाई करेगा. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अमृत काल का बजट पेश किया है. यह समावेशी बजट है, जिसमें हर वर्ग का ख्याल रखा गया है. ये बजट हर प्रकार की चुनौतियों का सामना करने में सक्षम है.
इसे भी पढ़ें – पूजा सिंघल और अन्य पर पीसी एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज करने की विधि विभाग ने दी मंजूरी
आने वाले 25 वर्षों में देश की इकोनॉमी ग्रीन ग्रोथ करेगी
मंत्री ने कहा कि 8 साल पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने इस देश की अर्थव्यवस्था की जो बुनियाद रखी है है, उसी के कारण कोरोना त्रासदी से जूझने के बावजूद यह देश मजबूती से आगे बढ़ रहा है. आज यह विश्व की पांचवीं बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है. जिस देश ने वर्षों तक भारत पर राज किया, आज उसकी अर्थव्यवस्था से बड़ी अर्थव्यवस्था हमारे देश की है. पूरी दुनिया की नजर कोरोना काल में भारत की अर्थव्यवस्था पर थी. पर हमारे देश ने उदाहरण पेश कर बाकी देशों को उम्मीद की रौशनी दिखाई है. आने वाले 25 वर्षों में देश की इकोनॉमी ग्रीन ग्रोथ करेगी. ग्रीन एनर्जी पर काम होगा. पिछले 5-6 वर्षों में 11 करोड़ से अधिक घरों में शौचालय बने. 2 करोड़ से अधिक पीएम आवास बने. और ये धर्म, जात देख कर नहीं बनाए गए और ना ये पूछा गया कि आपने बीजेपी को वोट दिया था और ना ये कहा गया कि बीजेपी को ही वोट देना.
आधारभूत संरचना में निवेश पर 400 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि
मंत्री ने कहा कि अब नयी कर व्यवस्था के तहत 7 लाख रुपये तक की सालाना आय टैक्स फ्री हो चुकी है. समावेशी विकास, अंतिम मील तक पहुंचना, बुनियादी ढांचा और निवेश, क्षमता को उजागर करना, हरित विकास सहित कई विशेषताएं बजट में हैं. 2014 की तुलना में आधारभूत संरचना में निवेश पर 400 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि की गयी है. इस बार इंफ्रास्ट्रक्चर पर 10 लाख करोड़ रुपये का निवेश होगा.
हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के सवाल पर कहा
हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के सवाल पर उन्होंने कहा कि एसबीआई और एलआईसी ने अपना स्पष्टीकरण दे दिया है. वहीं कश्मीर के शरणार्थियों की पुनर्वापसी के सवाल पर उन्होंने कहा कि बीजेपी ही एक पार्टी है, जो इनके लिए ईमानदारी से काम कर रही है और इनकी स्थिति बेहतर हो रही है.
इसे भी पढ़ें – एक ही परिवार से प्रधान नियुक्ति के खिलाफ दायर याचिका पर HC की फुल बेंच ने सुरक्षित रखा फैसला






