LagatarDesk : लियोलाइमस टैक्ने (Liolaemus Tachnae) नाम की छिपकली दुनिया की सबसे अधिक ऊंचाई पर रहती है. इस छिपकली को हाल ही में समुद्र तल से 5400 मीटर यानी 17,716 फीट की ऊंचाई पर देखा गया. अब तक किसी सरीसृप या छिपकली को इस ऊंचाई पर नहीं देखा गया था. इस छिपकली ने ऊंचाई पर मिलने वाली सभी छिपकलियों के रिकॉर्ड तोड़ दिये हैं. आइए जानते हैं इस छिपकली के बारे में जो इतनी अधिक ऊंचाईयों पर रहती है.

The lizard Liolaemus tacnae was photographed at 5,400 meters above sea level.
https://t.co/tq6IiqBEpS— Science News (@ScienceNews) February 27, 2021
दक्षिण अफ्रीका में पायी जाती है 270 से अधिक प्रजातियां
इस छिपकली का नाम है लियोलाइमस टैक्ने है. लियोलाइमस टैक्ने छिपकली की 270 से अधिक प्रजातियां पूरे दक्षिण अफ्रीका में निवास करती हैं. जलवायु परिवर्तन होने के बावजूद लियोलाइमस टैक्ने छिपकली इतनी ऊंचाई पर रह सकती है.
हर्पेटोजोआ मैगजीन में रिपोर्ट हुई थी प्रकाशित
हाल ही में हर्पेटोजोआ मैगजीन में यह रिपोर्ट प्रकाशित हुई थी. रिपोर्ट में बताया गया है कि लियोलाइमस टैक्ने पेरू के एंडीज पर्वतों पर 17,716 फीट की ऊंचाई पर देखा गया. इतनी ऊंचाई पर तापमान में अंतर होती है. साथ ही यहां तेज अल्ट्रावायलेट किरणें और कम ऑक्सीजन की समस्या होती है. इसके बावजूद ये छिपकली इतनी ऊंचाई पर रह रही है.
अक्टूबर 2020 में पेरू के चचानी ज्वालामुखी में मिली थी छिपकली
जीव विज्ञानी जोस सेर्डेन और उनके सहयोगियों ने अक्टूबर 2020 में पेरू के चचानी ज्वालामुखी पर चढ़ाई की. इसकी ऊंचाई समुद्र तल से 6,057 मीटर यानी 19872 फीट है. वहां उनकी टीम लियोलाइमस टैक्ने छिपकलियों की तलाश कर रही थी. इन छिपकलियों को ट्री-इगुआना के नाम से भी जानते है. टीम ने उन्हें खोज भी निकाला क्योंकि वो 5,000 मीटर तक चढ़ाई कर चुके थे.
पेरू के अरेक्विपा में नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सेंट ऑगस्टिन की शोधकर्ता जोस सेर्डेन कहतीं है कि हमनें चट्टानों के बीच कुछ हिलते हुए देखा, पहले तो हमें लगा कि वो चूहा है. जब हमारी टीम ने पास जाकर देखा तो पाया कि ये छिपकली है. जिसे लियोलाइमस टैक्ने के रूप में पहचाना जाता है.
ठंडे खून वाले रेप्टाइल्स रहते हैं इतनी अधिक ऊंचाईयों पर
जोस सेर्डेन ने बताया कि ये प्रजाति पेरू के ऊंचाई वाले इलाके में जीवित रहती है. चचानी के पास लोगों ने इसे पहले समुद्र तल से 4,000 मीटर पर देखा था. क्योंकि स्तनधारियों के लिए ऐसी परिस्थितियों में जीवन जीना अत्यधिक मुश्किल है. लेकिन ठंडे खून वाले रेप्टाइल्स यानी सरीसृप या छिपकलियां ऐसी जगहों पर रह लेती हैं.
टॉड हैडेड आगामा छिपकली का रिकार्ड तोड़ा
लियोलाइमस टैक्ने जैसी छिपकलियां या सरीसृप तापमान की बाधाओं को संभाल लेती हैं. इसके बावजूद 17,716 फीट की ऊंचाई पर छिपकली के होने का रिकॉर्ड दुर्लभ है. अब तक सबसे अधिक जीवित रेप्टाइल 5,300 मीटर की ऊंचाई पर तिब्बती पठार पर रहने वाली टॉड हैडेड आगामा छिपकली है. एनडियन छिपकली पुराने रिकॉर्ड को 100 मीटर की ऊंचाई से तोड़ चुकी है.

इसे भी पढ़े:गिरिडीह में बुजुर्गों का टीकाकरण आरंभ, उत्साह के साथ लिया टीका
