New delhi: अपने प्लेटफॉर्म को बेहतर बनाने के लिए WhatsApp लगातार काम करता रहता है. इससे लोगों को भी नई सुविधाएं मिलती रहती है. इसी बीच खबर आ रही है कि व्हाट्सऐप अब वेब वर्जन यानी डेस्कटॉप और लैपटॉप से भी वॉयस और वीडियो कॉलिंग की शुरुआत करने वाला है. इसके लिए तैयारियां पूरी हो गई है. बहुत जल्द इस नए फीचर को WhatsApp Web यूजर्स के लिए लॉन्च भी कर दिया जाएगा. ऐसे में कहा जा रहा है कि WhatsApp के इस नए फीचर से फीचर से बहुत कुछ बदलने वाला है.
इसे भी देखें…
WhatsApp Web पर वॉइस और वीडियो कॉल
व्हाट्सऐप के नए फीचर्स पर ध्यान रखने वाले वेबसाइट WABetainfo की एक रिपोर्ट के मानें तो कंपनी वॉयस और वीडियो कॉल्स पर काम कर रही है. इसके शुरुईत भी WhatsApp द्वारा की जा चुकी है. इसके लिए कंपनी ने कुछ चुनिंदा यूजर्स को ये फीचर टेस्ट करने के लिए भेजा है. एक नए व्हाट्सऐप बीटा वर्जन में इस नए फीचर को इस्तेमाल करते हुए दिखाया गया है. नया फीचर एंड्रॉयड यूजर्स के लिए है. अगले कुछ हफ़्तों में WhatsApp Web के लिए वॉयस और वीडियो कॉलिंग ऑप्शन दिया जा सकता है.
इसे भी पढ़ें- अब सड़क और पुल का नहीं होगा अलग-अलग टेंडर, सीएम हेमंत का निर्देश, कार्य प्रगति के मॉनिटरिंग सिस्टम को करें डेवलप
अभी नहीं मिलेगी ग्रुप कॉल की सुविधा
इस फीचर के तहत व्हाट्सऐप पर इनकमिंग कॉल्स पर एक अलग विंडो खुलेगा जहां से आप कॉल ऐक्सेप्ट और डिक्लाइन कर सकते हैं. WhatsApp Web से कॉल करने पर जो विंडो ओपन होगी वो रिसीव होने वाले विंडो से अलग होगी. फिलहाल इसमें ग्रुप कॉल्स का फीचर नहीं है, लेकिन आने वाले समय में ये फीचर भी आ सकता है.
इसे भी पढें- सीनियर IAS अफसरों ने कहा, बोर्ड उतारने की शुरुआत My Lord से हो