Medininagar: पांकी विधायक डॉ कुशवाहा शशिभूषण मेहता ने एक पार्क का नामकरण किया. मेहता ने पांकी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत प्रखंड नीलांबर पितांबरपुर के अटल स्मृति भवन के बगल के पार्क का नामकरण किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मेहता ने कहा कि यह पार्क आज से बाबा चौहरमल पार्क के नाम से जाना जाएगा. कहा कि वीर बाबा चाैहरमल की वीरता की गाथा को इतिहास के पन्नों में दर्ज करने की जरूरत है. उन्होंने कई सामाजिक यातनाएं झेल कर अपने पराक्रम को बरकरार रखा. बाबा चौहरमल एक वीर योद्धा थे. वे अपने कर्तव्य के प्रति सदैव अडिग रहे. समाज को वीरतापूर्वक जीने का संदेश दिया था. आज उनकी वीरता और बताए मार्ग को आत्मसात करने की जरूरत है. मौके पर जिला प्रतिनिधि प्रकाश मेहता, प्रोफेसर बच्चन ठाकुर, चैंबर अध्यक्ष छोटेलाल सोनी, समाजसेवी कमेश यादव, निर्मल मेहता, संजय चंद्रवंशी, अजीत प्रसाद गुप्ता, सुनील कुशवाहा, संतोष वर्मा, वीर चौहरमल महल संगठन के प्रमंडलीय अध्यक्ष संदीप पासवान, वरिष्ठ पत्रकार विधान चंद्र पासवान, सुनील पासवान, जितेंद्र पासवान, अजय पासवान, रविंद्र पासवान, मिथिलेश पासवान, इंदल पासवान समेत कई लोग उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें – एक दुजे के हुए अनंत-राधिका, शादी में जानी-मानी हस्तियों ने की शिरकत, पर दीपिका ने लूटी महफिल
Leave a Reply