Lagatar Desk : ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सियासी घमासान अब और तेज हो गया है. बीजेपी आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय के तीखे हमले के जवाब में कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने पलटवार करते हुए सरकार से कड़े सवाल पूछे हैं. पवन खेड़ा ने कहा कि सरकार को यह स्पष्ट करना चाहिए कि क्या पाकिस्तान को पहले से ऑपरेशन की जानकारी दी गयी थी? यदि हां, तो क्या यही वजह है कि आतंकी सरगना मसूद अजहर और हाफिज सईद जैसे आतंकवादी बच निकलने में सफल रहे? इसे भी पढ़ें : ऑपरेशन">https://lagatar.in/political-turmoil-over-operation-sindoor-bjp-calls-rahul-the-mir-jafar-of-the-new-era/">ऑपरेशन
सिंदूर पर सियासी घमासान, BJP ने राहुल को बताया नए युग का मीर जाफर पवन खेड़ा ने बिना नाम लिए मोदी पर साधा निशाना खेड़ा ने अमित मालवीय की उस टिप्पणी का जवाब भी दिया, जिसमें उन्होंने राहुल गांधी के लिए `निशान-ए-पाकिस्तान` का तंज कसा था. कांग्रेस नेता ने पलटवार करते हुए कहा कि जहां तक निशान-ए-पाकिस्तान की बात है, तो मोरारजी देसाई अब तक के एकमात्र भारतीय नेता हैं, जिन्हें यह सम्मान मिला है. इसके अलावा कुछ और नेता भी हैं, जो इसके हकदार हो सकते हैं, जैसे लालकृष्ण आडवाणी और *वो व्यक्ति जो बिना बुलावे के नवाज शरीफ के घर बिरयानी खाने चले गये थे. पवन खेड़ा ने बिना सीधे नाम लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. उनका इशारा उस समय की ओर था, जब पीएम मोदी अचानक लाहौर जाकर नवाज शरीफ से मिले थे. कांग्रेस नेता ने इसे कूटनीतिक अनुशासनहीनता करार दिया. https://twitter.com/AHindinews/status/1924724214436892919
गौरतलब है कि इससे पहले अमित मालवीय ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए उन्हें "नई सदी का मीर जाफर" कहा था और आरोप लगाया था कि वे पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं. जिसपर अब कांग्रेस की ओर से जवाब देते हुए केंद्र सरकार और मोदी पर हमला बोला है. इसे भी पढ़ें : जूनियर">https://lagatar.in/fans-get-a-surprise-on-junior-ntrs-birthday-war-2-teaser-released/">जूनियर
एनटीआर के बर्थडे पर फैंस को सरप्राइज, रिलीज हुआ ‘वॉर 2’ का टीज़र

बिन बुलाये बिरयानी खाने जाने वाले हैं निशान-ए-पाकिस्तान के असली दावेदार : पवन खेड़ा
