Chandwa : चंदवा थाना क्षेत्र के एनएच 99 रांची-चतरा मुख्य पथ पर कुजरी के समीप बोलेरो से बचने के क्रम में एक बाइक अनियंत्रित होकर हादसे का शिकार हो गई. दुर्घटना में बाइक सवार तीन युवक घायल हो गए. आसपास के लोगों ने तीनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. जहां तीनों का प्राथमिक उपचार किया गया. वहीं गंभीर रूप से जख्मी दो युवकों को रिम्स रेफर कर दिया है. घायलों की पहचान कुलदीप गंझू, पिता भुजु गंझू, सुमन भोक्ता, पिता शनिचर भोक्ता और बलराम गंझू, पिता अशोक गंझू के रूप में हुई है. तीनों चंदवा के जमीरा पंचायत के चोतरो गांव के रहनेवाले हैं.
इसे भी पढ़ें : फिल्म समीक्षा : इमोशनल थ्रिलर के साथ तल्ख हकीकत भी दिखी फिल्म ‘ लोहरदगा ‘ में
जानकारी के अनुसार कुलदीप गंझू का बाया हाथ बांह के पास टूट गया है, वहीं सिर में भी गंभीर चोट लगी है. वहीं सुमन भोक्ता के भी सिर में चोट लगी है.दोनों की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया है. वहीं बलराम गंझू को हल्की चोट लगी है, उसका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ही किया जा रहा है. घटना के संबंध बताया जाता है कि तीनों युवक गांव से एक ही बाइक पर सवार होकर चंदवा की ओर आ रहे थे. कुजरी के समीप विपरीत दिशा से आ रही बोलेरो से बचने के क्रम में तीनों सड़क किनारे गिर गए.
इसे भी पढ़ें : Breaking : रांची के कडरू में लालू यादव के करीबी रहे अबू दोजाना के ठिकाने पर ईडी की छापेमारी
Leave a Reply