कोडरमा : बडी घटना को अंजाम देने पहुंचे तीन अपराधी गिरफ्तार
Kodarama : कोडरमा पुलिस ने तिलैया थाना क्षेत्र के सागर होटल से बुधवार रात करीब आठ बजे तीन अपराधियों को हथियार समेत गिरफ्तार किया है. पुलिस ने यह कार्रवाई जिले के एसपी एहतेशाम वकारीब को मिली गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए की है. इस बात की जानकारी एसपी ने प्रेस वार्ता में दी. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे. पुलिस ने इन अपराधियों के पास से एक देसी पिस्टल और चार जिंदा गोली भी बरामद किया है. गिरफ्तार अपराधियों की पूर्व में हुई कई आपराधिक घटनाओं में तलाश थी. वे मोटरसाइकिल चोरी के मामले में जेल भी जा चुके हैं.

Leave a Comment