Bokaro : बोकारो में बुधवार को बिजली के करंट की चपेट में आकर एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई. यह हादसा बाथरूम में जमा पानी को टुल्लू पंप से निकालने के दौरान हुआ. बताया गया कि माराफारी थाना अंतर्गत कैंप वन इलाके में रहने वाले परिवार की सुलेखा देवी ने बाथरूम में जमा पानी निकालने के लिए टुल्लू पंप लगाया था. इसी दौरान करंट लगने से वह झटका खाकर गिर गईं. इसके बाद उसे बचाने की कोशिश में उसकी पुत्री करिश्मा (16) और भांजा सौरभ कुमार (22) भी करंट की चपेट में आ गए.
पड़ोस के परिवार ने उनकी चीख सुनी तो बिजली की लाइन काटी. इसके बाद तीनों को बोकारो जेनरल हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
हादसे की सूचना पाकर बोकारो के भाजपा विधायक बिरंची नारायण सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग हॉस्पिटल पहुंचे. परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है. विधायक ने जिला प्रशासन से परिवार की मदद की अपील की है. बता दें कि झारखंड में एक हफ्ते के भीतर करंट लगने की अलग-अलग घटनाओं में दस लोगों की मौत हो चुकी है. लातेहार जिले के बालूमाथ में एक अगस्त को कांवरियों का एक वाहन बिजली खंभे से टकरा गया था और इसकी वजह से करंट से झुलसकर पांच लोगों की जान चली गई थी. 6 अगस्त को पलामू जिले के लेस्लीगंज में खेत की सिंचाई के दौरान करंट से पिता-पुत्र की मौत हो गई थी. इसी दिन दुमका के हंसडीहा थाना क्षेत्र में भी फसल पटवन के दौरान बिजली करंट से एक किसान की जान चली गई थी.
यह भी पढ़ें : धनबाद : ट्रैफिकिंग के शिकार 6 बच्चों समेत 10 लोगों को चाइल्ड लाइन ने कराया मुक्त
Leave a Reply