Lagatar Desk: असम के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तरूण गोगोई का सोमवार को गुवाहाटी में निधन हो गया. 84 वर्षीय कांग्रेस नेता का इलाज गौहाटी मेडिकल कॉलेज (जीएमसीएच) में चल रहा था.
इसे पढ़ें- RJD का दावा- बिहार में ज्यादा दिन नहीं चलेगी NDA की सरकार, नीतीश कुमार को दिया यह ‘ऑफर’
लंबे समय से चल रहे थे बीमार
असम के तीन बार मुख्यमंत्री रह चुके गोगोई को दो नवंबर को जीएमसीएच में भर्ती कराया गया था. उनकी हालत बिगड़ने पर उन्हें शनिवार की रात वेंटिलेटर पर रखा गया. तरुण गोगोई 25 अक्टूबर को कोरोना संक्रमित पाए गए थे.
पीएम नरेंद्र मोदी ने जताया शोक
तरुण गोगोई के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक जताया है. उन्होंने कहा की तरुण गोगोई के निधन से देश की राजनीति को अपूरणीय क्षति हुई है. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें.
इसे भी पढ़ें- रामगढ़ में हुए पुलिस और नक्सल मुठभेड़ के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार, CID कर रही पूछताछ