Mukesh / Arjun
Manika (Latehar) : मनिका में शनिवार की दोपहर को सुरक्षा बलों एवं टीपीसी उग्रवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में मनिका प्रखंड के डोंकी पंचायत निवासी चंचल सिंह नामक उग्रवादी मारा गया. इसके साथ ही दो अन्य उग्रवादी भी मारे गए हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार लातेहार थाना क्षेत्र के पोचरा पंचायत के अंतर्गत स्थित हेसलबार के कौवाखाड़ गांव में सुरक्षा बल एवं टीपीसी उग्रवादियों के बीच मुठभेड़ हुई.जिसमें तीन उग्रवादियों के मारे जाने की सूचना है. हालांकि पुलिस प्रशासन ने अभी तक इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं की है.
इसे भी पढ़ें-धनबाद : ग्रामीण क्षेत्र की छूटी महिलाओं के नाम वोटर लिस्ट में जोड़ें- मृत्युंजय
आधे घंटे तक हुई गोलीबारी
प्राप्त जानकारी के अनुसार झारखंड पुलिस, झारखंड जगुआर एवं सीआरपीएफ की संयुक्त टीम और टीपीसी उग्रवादियों के दस्ते के बीच तकरीबन आधे घंटे तक गोलीबारी हुई है. इस मुठभेड़ में टीपीसी उग्रवादी के बालूमाथ एरिया का जोनल कमांडर जितेंद्र मांझी के कमर में गोली लगने से घायल हुआ है. सुरक्षा बल ने घायल उग्रवादी को हिरासत में लिया है. स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मारे गए उग्रवादियों में जितेंद्र यादव (कुंदा थाना पिंजनी कोटाम), चंचल सिंह (मनिका थाना डोंकी गांव) और एक गोगाद गांव पांकी का रहने वाला बताया जा रहा है. मुठभेड़ के बाद सर्च के दौरान उग्रवादियों के तीन शवों के अलावा अन्य सामान भी बरामद किए गए हैं.
[wpse_comments_template]