LagatarDesk : बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ अपने डांस मूव्स और एक्शन से दर्शकों का दिल जीत लेते हैं. हालांकि इसके लिए उन्होंने काफी मेहनत की है. उन्हें करियर की शुरुआत में लुक्स के कारण काफी ट्रोल किया गया था. हाल ही में टाइगर ने अपने बारे में कुछ ऐसा खुलासा किया है. जिसके बाद से वो सुर्खियों में आ गये हैं.
‘पिंच 2’ के शो पर श्रॉफ ने किया खुलासा
दरअसल अरबाज खान ‘पिंच 2’ के दूसरे सीजन को होस्ट कर रहे हैं. अरबाज के शो में इंड्स्ट्री के बड़े-बड़े सेलेब्स आते हैं. जिनसे वो ट्रोलिंग और सोशल मीडिया क्रिटिसिज्म पर उनके रिएक्शन जानने की कोशिश करते हैं. अरबाज खान के टॉक शो पिंच में टाइगर श्रॉफ ने इस बारे में खुलकर बात की.
हीरो है या हिरोइन कहकर करते थे ट्रोल
शो के तीसरे एपिसोड का टीजर सामने आया है. जिसमें टाइगर ट्रोल्स और हेटर्स के बारे में अपनी राय देते नजर आये. इस वीडियो में टाइगर बता रहे हैं कि उन्हें करियर के शुरुआती दिनों में कितने हेट कॉमेंट्स सुनने को मिलते थे. उन्होंने बताया कि रिलीज से पहले मेरे लुक्स को लेकर काफी ट्रोल किया जाता था. लोग बोलते थे कि यार ये हीरो है या हिरोइन है? ये तो जैकी दादा का बेटा लगता ही नहीं है.
सलमान की तरह वर्जिन हैं श्रॉफ
टाइगर ने शो में अपने बारे में एक ऐसा खुलासा किया कि जिसके बाद हर तरफ उनकी चर्चा हो रही है. दरअसल अरबाज खान टाइगर से उनकी वर्जिनिटी के बारे में सवाल पूछते हैं. टाइगर ने बहुत दिलचस्प जवाब दिया. अरबाज कहते हैं कि किसी फैन ने पूछा है कि क्या टाइगर वर्जिन हैं? इस सवाल पर टाइगर कहते हैं कि वो सलमान खान की तरह वर्जिन हैं. बता दें कि कॉफी विद करण शो में करण जौहर ने भी सलमान खान से उनकी वर्जिनिटी के बारे में सवाल किया था. जिसके जवाब में सलमान ने कहा था कि हां वो वर्जिन हैं.
इसे भी पढ़े : 12वीं बोर्ड में राज्य के 34 हजार छात्र फेल, रिजल्ट से असंतुष्ट विद्यार्थियों ने जैक कार्यालय का किया घेराव
जल्द ‘गणपत’ में कृति सेनन के साथ आयेंगे नजर
श्रॉफ के वर्कफ्रंट की बात करें तो जल्द ही वह फिल्म ‘गणपत’ में नजर आने वाले हैं. ‘गणपत’ में उनके साथ कृति सेनन अहम किरदार निभाती नजर आयेंगी. इस फिल्म का निर्माण वशु भगनानी और पूजा एंटरटेनमेंट और गुड कपंनी साथ मिल कर रही हैं. इस फिल्म का निर्देशन विकास बहल कर रहे हैं. इसके अलावा टाइगर श्रॉफ ‘हीरोपंती 2’ में भी नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में उनके साथ तारा सुतारिया नजर आने वाली हैं. ‘हीरोंपती 2’ का निर्माण साजिद नाडियावाल और निर्देशन अहमद खान कर रहे हैं. इस फिल्म को इस साल के अंत में रिलीज किया जा सकता है.
इसे भी पढ़े : निर्मल महतो की शहादत दिवस से शुरू होगी 27 फीसदी ओबीसी आरक्षण की मांग
[wpse_comments_template]