Tisri (Giridih) : तिसरी थाना परिसर में रामनवमी को लेकर सीओ दीपक कुमार व पुलिस इंस्पेक्टर सहदेव प्रसाद की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक 25 मार्च को हुई. बैठक में विभिन्न पंचायतों के मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, डीजे संचालक और जनप्रतिनिधि उपस्थित थे. मौके पर थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने कहा कि रात में अखाड़ों में लाइटिंग की व्यवस्था खुद अखाड़ा समिति को करनी होगी. जुलूस के रूट में बदलाव नहीं किया गया है, निर्धारित रूट से ही जुलूस निकलेगी. सभी जुलूस में कैमरा रहना चाहिए. यू-ट्यूब रिकार्डेड गाना बजाने पर पाबंदी रहेगी. आपत्तिजनक फोटो और वीडियो व्हाट्सएप में भेजने पर पाबंदी रहेगी. इसके अलावा भी कई अहम निर्देश दिए गए. बैठक में सीओ दीपक कुमार, विधायक प्रतिनिधि लक्ष्मण मोदी, गोपी रविदास, रिंकू बर्णवाल, किशोरी साव, पुरनचंद गुप्ता समेत अन्य मौजूद थे.

यह भी पढ़ें : धनवार : उपेंद्र यादव दोबारा बने राजद के धनवार प्रखंड अध्यक्ष


