Jamshedpur: टाटा मेन हॉस्पिटल (टीएमएच) ने अब घर-घर तक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लक्ष्य के साथ ऑनलाइन कंसल्टेशन और दवाओं की होम डिलेवरी सेवा शुरू की है. यह सेवा उन मरीजों के लिए है जो अस्पताल तक नहीं पहुंच सकते हैं.
इसे भी पढ़ें- TMC ने किया सौरव गांगुली का अपमान-BJP
नई सेवाओं का उद्घाटन चाणक्य चौधरी, वाइस प्रेसिडेंट, कॉरपोरेट सर्विसेज, टाटा स्टील और रवि कुमार अध्यक्ष, टाटा वर्कर्स यूनियन ने वर्चूअल प्लेटफॉर्म के माध्यम से संयुक्त रूप से किया. उद्घाटन कार्यक्रम में कई गणमान्य मौजूद रहे.
इस अवसर पर अपने संबोधन में चाणक्य चौधरी ने कहा की नी शुरू की गई सेवाओं से मरीजों, विशेष रूप से वरिष्ठ नागरिकों को बहुत लाभ होगा. जो मरीज वीडियो कंसल्टेशन से डॉक्टरों से संपर्क करते हैं उन्हें अस्पताल आए बिना निर्धारित दवाइयां घर तक पहुंचायी जाएगी.
इसे पढ़ें- विदेश मंत्री आज से बहरीन, UAE और सेशल्स की यात्रा पर
कार्यक्रम में टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष आर रवि प्रसाद ने मरीजों की अपेक्षाओं के आधार पर स्वास्थ्य परामर्श विकसित करने और वितरित करने के लिए ‘मेडिकल सर्विसेज’ और ‘वन आईटी’ टीम को बधाई दी है.
इस मौके पर डॉ सुधीर राय ने कहा कि मेडिकल सर्विसेज अपनी सेवाओं को बेहतर बनाने और बीमार लोगों की सुविधा के लिए मरीज-केंद्रित सेवा पर फोकस के लिए टेक्नोलॉजी का लाभ उठाता रहेगा. ऑनलाइन वीडियो परामर्श सेवा मरीजों को अपने घर या कार्यालय से सहुलियत के अनुसार डॉक्टरों से परामर्श करने की सुविधा देगा. इससे इंगित मामलों में उन्हे अस्पताल आने की जरूरत नहीं होगी और उनके समय की भी बचत होगी.
TMH के विश्वास पोर्टल के माध्यम से सेवा की जा सकती है बुक
ऑनलाइन वीडियो परामर्श सेवा ऑनलाइन भुगतान के द्वारा केवल टीएमएच के विश्वास पोस्टल के मध्यम से बुक की जा सकती है. मरीजों को पुष्टि किए गए ईमेल पते पर वीडियो लिंक प्राप्त होंगे. विशेषज्ञों या सुपर स्पेशलिस्ट से परामर्श चाहने वाले मरीजों के लिए रेग्यूलर और वीडियो कंसल्टेशन की दरें 400 और 750 सौ रुपये रखी गयी हैं.
इसे देखें-