NewDelhi : रानी रामपाल की अगुआई वाली भारतीय महिला हॉकी टीम सेमीफाइनल में अर्जेंटीना को हराकर टोक्यो ओलिंपिक के फाइनल में पहुंचने की कवायद में है. बता दें कि भारत ने पहली बार ओलिंपिक के सेमीफाइनल में जगह बनाई है. आज भारतीय समयामुसार जब मुकाबला शुरू हुआ तो पहले क्वार्टर के बाद भारतीय टीम ने अर्जेंटीना पर 1-0 की बढ़त बना ली. गुरजीत कौर ने अर्जेंटीना के खिलाफ भारत के लिए पहला गोल किया.
लेकिन थोड़ी ही देर में अर्जेंटीना ने गोल दाग कर मुकाबले को 1-1 पर ला दिया. पहला हाफ खत्म होने तक स्कोर 1-1 से बराबर रहा. पहले हाफ के बाद खेल शुरू होने के कुछ देर बाद अर्जेंटीना ने गोल दाग कर 2-1 से बढ़त ले ली, यदि भारतीय टीम सेमीफाइनल मुकाबला जीतने में सफल हो जाती है तो वह पहली बार गोल्ड के लिए मैच खेलेगी. इससे पहले भारत का ओलिंपिक में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन चौथे नंबर पर फिनिश करने का था जो उसने 1980 में किया था।.
इसे भी पढ़ें : Tokyo Olympic : पहलवान रवि कुमार दहिया फाइनल में पहुंचे, सिल्वर पक्का, दीपक पूनिया सेमीफाइनल में हारे
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकरअंतिम चार में प्रवेश किया
भारत और अर्जेंटीना दोनों ने 30 मिनट के इस खेल में शानदार हॉकी खेली है. दोनों के बीच जोरदार टक्कर है. टीम इंडिया ने जहां पहले क्वार्टर में गोल किया था तो अर्जेंटीना ने दूसरे क्वार्टर में गोल दागा. दोनों ही टीमों को पेनल्टी कॉर्नर के जरिए गोल करने के मौके मिले, लेकिन वे नाकाम रहे. भारत ने तीन बार की गोल्ड मेडलिस्ट ऑस्ट्रेलिया को क्वॉर्टर फाइनल में हराकर अंतिम चार में प्रवेश किया है. हालांकि टोक्यो ओलिंपिक में महिला हॉकी टीम ने निराशानजक शुरुआत की थी,
भारत ने शुरुआती तीन मैच गंवा दिये थे. पहले मुकाबले में भारत को नीदरलैंड ने 5-1 से जबकि जर्मनी ने 2-0 से वहीं ग्रेट ब्रिटेन ने 4-1 से हराया था. लगातार तीन मुकाबले गंवाने के बाद भारतीय टीम ने शानदार वापसी की. टीम इंडिया ने ग्रुप स्तर पर अपने चौथे मैच में आयरलैंड को 1-0 से जबकि साउथ अफ्रीका को 4-3 से पराजित किया. इसके बाद उसने क्वॉर्टर फाइनल में एंट्री की. हालांकि इसके लिए उसे ग्रेट ब्रिटेन को शुक्रिया कहना चाहिए जिसने आयरलैंड के खिलाफ ग्रुप ए के आखिरी लीग मैच में 2-0 से हराया.
इसे भी पढ़ें : Tokyo Olympic : बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन सेमीफाइनल में तुर्की की बुसेनाज से हारीं, मिलेगा कांस्य पदक
अर्जेंटीना ने ओलिंपिक में दो बार सिल्वर मेडल जीते हैं
अर्जेंटीना की महिला टीम ने कभी ओलिंपिक में स्वर्ण पदक नहीं जीता है. लेकिन उसने 2012 लंदन ओलिंपिक और 2000 में सिडनी में सिल्वर मेडल जीता था. सेमीफाइनल से पहले भारत और अर्जेंटीना की टीमों ने तोक्यो में एक समान 6 मैच खेले हैं. भारत को तीन जीते और तीन हारे हैं वहीं अर्जेंटीना ने चार जीते हैं जबकि दो हारे हैं.
भारत ने 6 मैचों में दागे 8 गोल
भारत ने टोक्यो ओलिंपिक के अपने 6 मैचों में अब तक 8 गोल दागे हैं जबकि 14 गोल खाये हैं वहीं अर्जेंटीना ने इतने ही मैचों में 11 गोल किये हैं जबकि उसके खिलाफ 7 गोल हुए हैं.
Nivedita:
Leave a Reply