Topachanchi : तोपचांची थाना क्षेत्र के तोपचांची बाजार स्थित एनएच में शुक्रवार अहले सुबह ट्रक और स्कॉर्पियो में जबरदस्त भिड़ंत हो गयी. इस हादसे में स्कॉर्पियो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से घायल व्यक्ति को गाड़ी से बाहर निकाला. इसके बाद एनएच एंबुलेंस से घायल व्यक्ति को एसएनएमएमसीएच अस्पताल भेजा गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. तोपचांची पुलिस मामले की जांच कर रही है.
बिहार से धनबाद जा रही थी स्कॉर्पियों
घटना के संबंध में बताया जाता है कि तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने एनएच में एक ट्रक को टक्कर मार दी. स्कॉर्पियो में चार लोग सवार थे. लेकिन हादसे में सिर्फ चालक को चोट आयी है. बाकी तीन लोग सुरक्षित हैं. स्कॉर्पियो सवार सभी लोग बिहार से धनबाद जा रहे थे. इस हादसे में स्कॉर्पियो का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया.
Leave a Reply