Simdega: सिमडेगा में जिला पर्यटन संवर्धन परिषद की बैठक हुई. जिसमें जिला के पर्यटन स्थलों में पारित कई योजनाओं का चयन हुआ. जिसके तहत कई पर्यटक केंद्रों में सोलर लाइट लगेगी, मोटर पार्किंग सुविधा, बायो टॉयलेट, जल मीनार, स्नानागार, चबूतरा निर्माण, पर्यटक सेड, पेयजल सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी . जिसमें जिले के कोलेबिरा लरबा डैम पर बूढ़ा महादेव मंदिर स्थित डैम, राम रेखा धाम, राजा डेरा जलप्रपात, केलाघाघ डेम सहित जिले के कई जगह पर कार पार्किंग योजना होगी. जिससे जिले में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. बैठक में उप विकास आयुक्त अरुण वाल्टर सांगा, जिला परिषद अध्यक्ष रोज प्रतिमा सोरेन, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, विधायक प्रतिनिधि सहित कई लोग मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें-जमशेदपुर : घर से निकली नाबालिग लापता, मामला दर्ज
Leave a Reply