Ranchi : रांची पुलिस ने टीपीसी एरिया कमांडर रॉकी उर्फ समीर अंसारी को गिरफ्तार कर लिया है. रॉकी पुलिस के मुखबिर की हत्या में शामिल था. एसएसपी किशोर कौशल को गुप्त सूचना मिली थी कि रॉकी बुढ़मू थाना क्षेत्र में किसी घटना को अंजाम देने के लिए आने वाला है. सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए क्यूआरटी की टीम ने टीपीसी एरिया कमांडर रॉकी को गिरफ्तार किया. पुलिस की टीम उससे पूछताछ कर रही है. (पढ़ें, खत्म हो जायेगा तालाबों का अस्तित्व)
रॉकी पर पुलिस के मुखबिर की हत्या का आरोप
बता दें कि रॉकी पर पुलिस के मुखबिर राजा साहब की हत्या करने का आरोप है. रॉकी के दस्ते ने ही रातू थाना क्षेत्र के रहने वाले मुखबिर राजा साहब अगवा कर लिया था और फिर जंगल में जाकर उसकी हत्या कर दी थी. इसके अलावा विक्रम के दस्ते ने कांके थाना क्षेत्र के आईटीबीपी कैंप के पास स्थित क्रशर माइंस और पिठोरिया स्थित कई क्रशर पर हमला कर लेवी की मांग भी की थी.
इसे भी पढ़ें : NCP नेता अजित पवार ने फिर पीएम मोदी की तारीफ की, कहा, वे करिश्माई नेता हैं…
Leave a Reply