Godda: संथाल की धरती से रविवार को झारखंड में भी केंद्र सरकार द्वारा लागू कृषि कानून के खिलाफ उलगुलान की शुरुआत हो चुकी है. गोड्डा जिले के कारगिल चौक से किसानों ने कांग्रेस के आवाहन पर ट्रैक्टर रैली निकाली है.

जो देवघर तक पहुंचेगी और वहां प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष समेत कांग्रेस के नेता, गठबंधन दलों के नेता एवं मंत्री इस रैली को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार द्वारा लागू कृषि कानून को वापस लेने की मांग करेंगे.
इसे भी पढ़ें –BCCI प्रमुख सौरव गांगुली को अस्पताल से छुट्टी, एक ही माह में दूसरी बार हुई एंजियोप्लास्टी
कई कांग्रेस नेता होंगे शामिल
देश भर में चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव के नेतृत्व में रविवार को गोड्डा के कारगिल चौक से ट्रैक्टर रैली निकाली गई. ट्रैक्टर रैली में कृषि मंत्री बादल पत्रलेख और झारखंड प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष इरफान अंसारी भी शामिल हुए.
रैली में शामिल नेताओं ने केंद्र सरकार को किसान विरोधी बताते हुए तुंरत तीन नए कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग की.
किसानों की आवाज को सरकार कर रही अनदेखी- प्रदीप यादव
रैली की शुरुआत के मौके पर किसानों को सम्बोधित करते हुए विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि देश के किसान पिछले लगभग दो माह से ज्यादा समय से देश की राजधानी दिल्ली के बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे हैं उसके बावजूद केंद्र सरकार उनकी आवाज की अनदेखी कर रही है.

इसे भी पढ़ें –‘मन की बात’ में दिल्ली हिंसा पर पहली बार बोले मोदी, कहा, 26 जनवरी को तिरंगे के अपमान से दुखी हुआ देश
