Search

26 जनवरी को किसानों के द्वारा निकाली जानी वाली ट्रैक्टर रैली को मिली इजाजत, तय रूटों पर करेंगे परेड

New Delhi : कृषि कानूनों के विरोध में काफी लंबे समय से  किसानों का आंदोलन चल रहा है. आंदोलन में तेजी लाने और सरकार पर नये कृषि कानूनों को वापस लेने के लिए किसानों ने गणतंत्र दिवस के दिन ट्रैक्टर रैली निकालने का ऐलान किया है. किसानों के ट्रैक्टर रैली के लिए पुलिस ने कुछ शर्तें रखी है. किसान उन शर्तों के मुताबिक ही रैली निकाल सकते है. इसे भी पढ़ें -बोकारो:">https://lagatar.in/bokaro-violence-over-possessing-a-vehicle-bsl-workers-sitting-on-strike/20586/">बोकारो:

वाहन रखने को लेकर हुई मारपीट, धरने पर बैठे बीएसएलकर्मी

ट्रैक्टर परेड करने की किसानों को मिली इजाजत

पुलिस ने बताया कि किसानों को ट्रैक्टर रैली निकालने की इजाजत दे दी गई है. 26 जनवरी को परेड खत्म होने के बाद किसान दिल्ली के तय रूटों पर ही ट्रैक्टर रैली निकाल सकेंगे. सिंधु, टीकरी और गाजीपुर बार्डर पर ही किसानों को परेड करने की इजाजत मिली है. इसे भी पढ़ें -लॉकडाउन">https://lagatar.in/devotees-openly-donated-to-the-pahadi-baba-temple-after-lockdown-9-and-half-lakhs-released-from-donations-in-four-months/20588/">लॉकडाउन

के बाद खुले पहाड़ी बाबा दरबार में श्रद्धालुओं ने की खुलकर दान, चार महीने में दानपात्र से निकला साढ़े 9 लाख

रूटों को लेकर किसान संगठनों से हुई चर्चा

मिली जानकारी के अनुसार परेड को लेकर किसानों से 5-6 बार बातचीत हुई. जिसमें किसान संगठनों के साथ रूटों को लेकर चर्चा हुई. पूरी चर्चा होने के बाद 3 रूटों में ट्रैक्टर रैली की इजाजत दी गई. परेड के दौरान पूरे दिल्ली के चप्पे-चप्पे में पुलिस बल की तैनाती की गई है. ताकि सभी कार्यक्रम शांति से हो सके. और देश में किसी भी प्रकार की कई अप्रिय घटना ना हो. इसके लिए पुलिस ने किसानों से लिखित आश्वासन भी ली है. किसानों के लिखित आश्वासन देने के बाद ही उन्हे परेड की इजाजत मिली है. पुलिस ने किसानों से कहा कि वो शर्तों का उल्लंघन नहीं करे. और तय रूटों पर ही परेड निकाले किसान. इसे भी पढ़ें -लंदन:">https://lagatar.in/london-five-terrorists-killed-by-a-bullet-from-special-air-service-men/20589/">लंदन:

 स्पेशल एयर सर्विस के जांबाज सार्जेंट ने एक गोली से मारे पांच आतंकी

कई राज्यों से किसान पहुंच रहे हैं 

परेड में शामिल होने के लिए देश के किसान कई राज्यों से ट्रैक्टर लेकर  दिल्ली की सीमाओं पर पहुंचते जा रहे  है. पुलिस के अनुसार टीकरी बार्डर पर अभी तक करीब आठ हजार, ¨सिंघु पर पांच हजार और गाजीपुर बार्डर पर एक हजार ट्रैक्टर पहुंच चुके हैं. देर शाम तक और भी ट्रैक्टरों की पहुंचने की उम्मीद जतायी जा रही है. इसे भी पढ़ें -अपनी">https://lagatar.in/nepals-pm-kp-sharma-oli-was-thrown-out-of-his-own-party-communist-party-membership-canceled/20581/">अपनी

ही पार्टी से बाहर किये गये नेपाल के पीएम केपी शर्मा ओली, कम्युनिस्ट पार्टी की सदस्यता रद्द 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp