LagatarDesk: राजकुमार पेरियासामी द्वारा निर्देशित एक्शन फिल्म अमरन का ट्रेलर रिलीज किया गया. जो दिवाली के मौके पर 31 अक्टूबर को रिलीज होगी. ट्रेलर शेयर करते ही निर्माताओं ने लिखा, “अमरन #साई पल्लवी को अमरन के दिल सिंधु रेबेका वर्गीस के रूप में कामदेव ने मारा,जो मेजर वरदराजन की बहादुरी पर ध्यान केंद्रित कर रहा है. ट्रेलर में जबरदस्त एक्शन सीन के साथ इमोशनल पल है. जो देशभक्ति और प्यार के बीच चलने वाले उतार चढ़ावों को दिखाता है. वहीं इस फिल्म का संगीत जीवी प्रकाश कुमार ने दिया है.
दरअसल अमरन की स्टोरी वास्तविक जीवन की घटनाओं से प्रेरित है. वहीं इस फिल्म में साईं पल्लवी मेजर मुकुंद वरदराजन की पत्नी की भूमिका निभा रही हैं. जिनका नाम इंदु रेबेका वर्गीज है. साथ ही इस फिल्म में दिखाया गया है कि एक आर्मी ऑफिस की जिंदगी कैसी होती है. किस तरह उनके परिवार वाले उनके साथ रहना चाहते हैं और उनके बच्चे हमेशा उन्हें मिस करते हैं. देशभक्ति के साथ ही कैसे एक सोल्जर अपने परिवार का ध्यान रखता है. इन सब इमोशन के ताने बाने से बुनी गई है अमरन. साथ ही इस फिल्म में साईं पल्लवी और शिवकार्तिकेयन के अलावा भुवन अरोड़ा, राहुल बोस जैसे शानदार कलाकार सपोर्टिंग रोल में नजर आयेंगे.
Leave a Reply