New Delhi: वाट्सऐप पर अब फैमिली या दोस्तों से चैट करने के साथ उनके साथ पैसों का लेन-देन भी कर किया जा सकेगा. सोशल मैसेजिंग ऐप WhatsApp ने आज से भारत में अपनी पेमेंट सर्विस की शुरुआत कर दी है. इसके लिए नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने भी अपनी सहमति दे दी है. वाट्सऐप 160 से अधिक बैंकों के ट्रांजैक्शन को सपोर्ट करेगा और इसने देश के पांच अग्रणी बैंकों आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी, एक्सिस बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और जियो पेमेंट्स बैंक के साथ साझेदारी की है. वाट्सऐप के दावे के मुताबिक इस प्लेटफॉर्म के जरिए पेमेंट बहुत आसान होगा.
इस तरह बनेगा WhatsApp Pay अकाउंट
- वाट्सऐप की स्क्रीन पर दाहिनी तरफ ऊपर दिए गए तीन डॉट को टच करें.
- एक Payment का विकल्प आएगा, उस पर जाएं और फिर Add Payment Method पर क्लिक करें.
- जिस बैंक में आपका खाता है, उसे सेलेक्ट करें.
- वेरिफिकेशन के लिए एसएमएस के जरिए वेरिफाई का विकल्प चुनें.
- इसके बाद बैंक खाते से जुड़े मोबाइल नंबर पर एक कोड आएगा, उसे भरें और फिर आपका वेरिफिकेशन पूरा हो जाएगा. यह ध्यान रखें कि वाट्सऐप नंबर और बैंक खाते से जुड़ा हुआ नंबर एक ही हो.
- वेरिफिकेशन पूरा होने के बाद यूपीआई पिन जेनेरेट करें. इसके लिए आपको एक मनचाहा नंबर भरना होगा और उसे दोबारा भरकर कंफर्म करना होगा.
पेमेंट अकाउंट बनने के बाद इस तरह करें लेन-देन
- जिस शख्स को पैसे भेजने हैं, उसका चैट खोलें.
- मैसेज बॉक्स में अटैचमेंट के निशान को टच करें.
- इसके बाद Payment पर टैप करें और जितने पैसे भेजनें हो, उसे भरें.
- इसके बाद यूपीआई पिन मांगने पर उसे भरें.
- पेमेंट होने के बाद कंफर्मेशन मैसेज आ जाएगा.
अभी सिर्फ 2 करोड यूजर्स कर सकेंगे इस्तेमाल
वाट्सऐप को अभी सिर्फ 2 करोड़ यूजर्स को यह फीचर उपलब्ध कराने की मंजूरी मिली है. जबकि वाट्सऐप यूजर्स की संख्या इस समय 40 करोड़ से ज्यादा है. इससे समझ सकते हैं कि शेष 38 करोड़ यूजर्स के लिए अभी यह फीचर उपलब्ध नहीं होगा. बाद में वाट्सऐप अपने यूपीआई यूजरबेस को चरणबद्ध तरीके से बढ़ा सकता है.
नये साल में एक ऐप से 30% ही ट्रांजैक्शन
NPCI ने अगले साल 1 जनवरी से थर्ड पार्टी ऐप के लिए यूपीआई लेन-देन की सीमा तय कर दी है. 1 जनवरी 2021 से किसी एक थर्ड पार्टी ऐप से यूपीआई ट्रांजैक्शन का अधिकतम 30 फीसदी ही लेन-देन कर सकेंगे. इसे एक उदाहरण से समझ सकते हैं. कि अगर कुल 100 यूपीआई ट्रांजैक्शन हैं तो इसमें से वाट्सऐप, पेटीएम, गूगल पे या फोन पे पर एक महीने में 30 फीसदी यानी 30 ट्रांजैक्शन ही कर सकेंगे.