Ranchi : झारखंड विधानसभा से सरना आदिवासी धर्म कोड का प्रस्ताव पारित होने पर सीएम हेमंत सोरेन को राष्ट्रीय आदिवासी सरना धर्म रक्षा अभियान के प्रतिनिधिगण ने गुरुवार को बधाई दी और सम्मानित किया.सीएम आवास पर पहुंचे आदिवासी संगठन ने सीएम को बधाई दी है. बताते चलें कि बुधवार को झारखंड विधानसभा का विशेष सत्र के दौरान जनजातीय समुदाय के लिए जनगणना-2021 में पृथक आदिवासी/ सरना धर्म कोड का प्रस्ताव पारित किया गया था. सत्र के दौरान सीएम हेमंत सोरेन ने कहा था कि झारखंड प्रदेश आदिवासी बहुल क्षेत्र है, यहां की एक बड़ी आबादी सरना धर्म को मानने वाली है. सरना धर्म को मानने वाले लोग प्राचीन परंपराओं एवं प्रकृति के उपासक हैं. प्राचीनतम सरना धर्म का जीता जागता ग्रंथ जल जंगल जमीन एवं प्रकृति है.सरना धर्म की संस्कृति की लगातार की गई पूजा पद्धति आदर्श एवं मान्यताएं प्रचलित सभी धर्मों से अलग है आदिवासी समाज प्रकृति के पुजारी हैं.
इसे भी पढ़ें…तेजस्वी यादव को क्यों सता रहा महागठबंधन में टूट का डर
इसे भी पढ़ें…रांची एयरपोर्ट से पांच विमान सेवा बढ़ी, अब 17 विमानों की होगी आवाजाही