Lohardaga: झारखंड भवन नई दिल्ली में विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया. सबसे पहले झारखंड भवन में स्थित धरती आबा बिरसा मुंडा के प्रतिमा पर लोहरदगा लोकसभा के सांसद सुखदेव भगत, खूंटी सांसद कालीचरण मुंडा, झारखंड के कृषि पशुपालन सहकारिता एवं आपदा मंत्री दीपिका पांडे सिंह सहित अन्य अधिकारियों ने माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. मौके पर लोहरदगा सांसद सुखदेव भगत ने कहा कि आदिवासी धरती, सूर्य और प्रकृति के उपासक हैं. उन्होंने कहा कि जल, जंगल, जमीन आदिवासियों के जीवन का अभिन्न हिस्सा है. यह दिवस आदिवासी समुदायों की रक्षा करने और उनकी सांस्कृतिक धरोहर को सुरक्षित करने के लिए समर्पित है. सांसद सुखदेव भगत ने कहा कि विश्व आदिवासी दिवस आदिवासियों की समस्याओं पर ध्यान केंद्रित करने और उनके अधिकारों के लिए संघर्ष का अवसर देता है. उन्होंने कहा कि आदिवासी संस्कृति को संरक्षित रखने और उनकी सांस्कृतिक विरासत को अगली पीढ़ी तक पहुंचाने का हम सभी को संकल्प लेना चाहिए.
इसे भी पढ़ें – बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हमले… संयुक्त राष्ट्र ने कहा, हम नस्ली हिंसा भड़काने के खिलाफ
Leave a Reply