Washington : डोनाल्ड ट्रंप का नाम अमेरिका के उन 11 राष्ट्रपतियों की सूची में दर्ज हो गया है जिन्होंने इस पद पर बने रहने के लिए लगातार दोबारा जीत हासिल करने की नाकाम कोशिशें की थीं. अमेरिका के इतिहास में सबसे पहले रिचर्ड निक्सन के इस्तीफे के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति बने गेराल्ड फोर्ड 1976 में दोबारा राष्ट्रपति बने रहने के अपने प्रयासों में सफल नहीं हुए थे.
इसे भी पढ़ें…आईआईटी का अध्ययनः सेहत के लिए हानिकारक है डिस्पोजेबल कागज के कपों में चाय पीना
ट्रंप से पहले चुनाव में पराजित होने वाले अंतिम राष्ट्रपति थे जॉर्ज डब्ल्यू बुश
बता दें कि ग्रोवर क्लीवलैंड 1888 में पुन: राष्ट्रपति बनने के अभियान में हार गये थे लेकिन वह चार साल बाद तत्कालीन राष्ट्रपति बेंजामिन हैरिसन को हराकर पुन: राष्ट्रपति बन गये थे. सीएनएन की खबर के अनुसार वह अमेरिकी इतिहास में एकमात्र ऐसे राष्ट्रपति रहे जो दो बार राष्ट्रपति रहे, लेकिन लगातार दो कार्यकाल में नहीं. सीएनएन के अनुसार इस सूची में उन राष्ट्रपतियों के नाम नहीं हैं जिन्हें उनसे अगले कार्यकाल के लिए होने वाले आम चुनाव में उनकी पार्टी की ओर से उम्मीदवार नहीं बनाया गया.
इसे भी पढ़ें…असामाजिक तत्वों की करतूतः ड्यूटी कर लौट रहे ASI की जमकर पिटाई
तीन नवंबर को हुए राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन ने अपने प्रतिद्वंद्वी रिपब्लिकन उम्मीदवार और मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को हराया है।