Ranchi : सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के देवी मंडप रोड में मंगलवार शाम मेडिकल के छात्र रोहित को सिर में गोली मार दिया था. इस घटना में शामिल दो आरोपियों को रांची पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जबकि मुख्य आरोपी अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. पुलिस मुख्य आरोपी सौरभ की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकाने पर छापेमारी कर रही है.
इसे भी पढ़ें – पलामू : मंगलवारी परिक्रमा से रामनवमी का हुआ शुभारंभ, जयकारे से राममय हुआ शहर
क्या है मामला
बता दें कि मेडिकल की तैयारी कर रहे 20 वर्षीय छात्र रोहित को मंगलवार शाम तीन अपराधियो ने गोली मार दी थी. घटना के बाद रोहित के दोस्त ने बताया कि उसका रातू रोड में रहने वाले एक युवक सौरभ के साथ 500 रुपये को लेकर झगड़ा चल रहा था. मंगलवार की शाम करीब साढ़े सात बजे देवी मंडप रोड के मुहाने पर रोहित अपने दोस्त के साथ खड़ा था. उसी समय सौरभ अपने दो साथियो के साथ पहुंचा और रोहित के सिर को निशाना लगाकर गोली चला दी. गोली लगते ही रोहित जमीन पर गिर गया जबकि सौरभ घटना स्थल से फरार हो गया. जिसके बाद रोहित को रिम्स में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.
इसे भी पढ़ें – बोकारो : अपराधियों ने जमीन व्यवसायी से मांगी रंगदारी, पत्नी को दी धमकी
[wpdiscuz-feedback id=”a7wgh8odtb” question=”Please leave a feedback on this” opened=”1″][/wpdiscuz-feedback]