Search

देवघर में अलग-अलग स्थानों से दो बाइक की चोरी

Deoghar : देवघर कोर्ट परिसर व बावनबीघा मुहल्ले से चोरों ने दो बाइक की चोरी कर ली. इस संबंध में दोनों बाइक मालिकों ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पहली घटना में कोर्ट परिसर से सारवां थाना क्षेत्र के बनरचूटा गांव निवासी अशोक कुमार राय की अपाचे बाइक चोरी हो गयी. वह किसी काम से अपने अधिवक्ता से भेंट करने आये थे. कोर्ट परिसर में बाइक खड़ी कर हैंडिल लॉक कर वह अधिवक्ता से मिलने वकालतखाना चले गये. कुछ देर बाद जब वापस आए तो बाइक गायब थी. दूसरी घटना में चोरों ने बावनबीघा मोहल्ला स्थित मां ललिता हॉस्पिटल के समीप से निरंजन सिंह की स्पलेंडर बाइक दोपहर 2:50 बजे चोरी कर ली. वह घर के बाहर बाइक खड़ी कर खाना खाने घर के अंदर चले गए. खाना खाकर जब आए तो बाइक नहीं थी. नगर थाने की पुलिस दोनों मामलों की जांच पड़ताल में जुट गई है. यह भी पढ़ें : भाजपा">https://lagatar.in/bjp-complained-to-the-governor-about-congress-mla-shweta-singh/">भाजपा

ने राज्यपाल से कांग्रेस विधायक श्वेता सिंह की शिकायत की
 
Follow us on WhatsApp