Ranchi: दीपावली का त्योहार राजधानी में शांति से मनाया गया. हालांकि पटाखों की मनाही के बाद भी राजधानी में खूब पटाखे चले. इसके साथ ही पटाखों से जलने के दो मामले रिम्स भी पहुंचे. इमरजेंसी में भर्ती करने के बाद उन्हें सर्जरी वार्ड में शिफ्ट किया गया. डॉक्टरों के अनुसार, दोनों मरीजों की स्थिति अभी ठीक है और झुलसने का अनुपात भी काफी कम है. उन्होंने बताया कि शनिवार रात आतिशबाजी करते वक्त लापरवाही का यह नतीजा है. बता दें कि दीपावली को लेकर रिम्स के सभी विभागों के चिकित्सकों को अलर्ट मोड़ में रखा गया है. रात में भी इमरजेंसी में सर्जरी, मेडिसिन और स्किन के डॉक्टर तैनात थे.
इसे भी पढ़ें- धनबाद: एनएच 2 पर चलती कार में लगी आग, बाल-बाल बचे कार सवार
छोटी दीपावली में भी सावधानी बरतने की अपील
रिम्स अधीक्षक डॉ विवेक कश्यप ने भी लोगों से सुरक्षित दीपावली मनाने की अपील की है. उन्होंने कहा कि आज छोटी दीपावली है और लोग आज भी जमकर आतिशबाजी करते हैं. ऐसे में उत्साह में बगैर किसी तरह की कमी लाए सुरक्षा का पूरा ध्यान रखें.
इसे भी पढ़ें- कहने की राजधानी, लोहे के चदरे से घेरकर संचालित होता है थाना