Dumka : दुमका जिले रामगढ़ थाना क्षेत्र में पत्नी की हत्या के दो अलग-अलग मामले सामने आने से पुलिस सकते में आ गयी. पुलिस ने शवों को बरामद करते हुए हत्या के आरोपी दोनों पतियों को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों ही हत्याएं आपसी विवाद के कारण हुईं. प्रखंड के ग्राम पिंडर गढ़िया पंचायत के कढ़बिंदा में पारिवारिक कलह को लेकर पति-पत्नी के बीच हुए विवाद में पति सुखु मुर्मू ने अपनी पत्नी निर्मला मरांडी (उम्र 30 वर्ष) की हत्या कर दी. यह घटना 17 मई की रात की है. हत्या के बाद पति ने पत्नी के शव घर के अंदर छिपा कर रखा था और दो दिनों से वह शव के साथ ही सो रहा था.
पहली घटना कढ़बिंदा गांव में घटी
बुधवार को ग्रामीणों की सूचना पर थाना प्रभारी रोहित कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घर के अंदर छिपा कर रखे शव को बरामद करते हुए उसे पोस्टमार्टम के लिए दुमका भिजवाया. पुलिस ने गोड्डा के दोरो मरांडी के बयान पर रामगढ़ थाना कांड संख्या 50/21 में धारा 302 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर पति सुखु मुर्मू को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.सुखु मुर्मू का कहना है कि उसने पत्नी की हत्या नहीं की है. पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ था, जिस कारण उसकी पत्नी निर्मला ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली है. मृतका का भाई सुरेश मरांडी का कहना है कि उसके बहन की हत्या कर दी गयी है.
दूसरी घटना लीलातरी गांव में हुई
हत्या की दूसरी घटना रामगढ़ के लीलातरी ग्राम में हुई, जहां पति देहान मरांडी ने अपनी पत्नी बाहामुनी मुर्मू (43 वर्ष) की मंगलवार की रात साबल से वार कर हत्या कर दी. मंगलवार की रात पति-पत्नी दोनों ने शराब पी और उसके बाद दोनों में झगड़ा हो गया. देहान मराण्डी ने साबल से कई वार कर पत्नी की हत्या कर दी. ग्रामीणों ने हत्यारे पति को पकड़ कर उसकी पिटाई कर उसे घर के बाहर एक खूंटे से बांध दिया और पुलिस को इसकी सूचना दी. रामगढ़ थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दुमका भेजा. थाना प्रभारी रूपेश कुमार ने बताया कि देवान मुर्मू के बयान पर भादवि की धारा 302 के तहत कांड संख्या 51/21 दर्ज कर पति देहान मराण्डी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किया गया साबल जब्त कर लिया गया है.