Ranchi : सीसीएल मुख्यालय स्थित प्रकाश हॉल में दो दिवसीय राजभाषा तकनीकी कार्यशाला का सोमवार को शुभारंभ हुआ. उच्चस्तरीय एमएस ऑफिस व आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस विषय पर इस कार्यशाला का आयोजन हुआ. कार्यशाला का उद्घाटन सीसीएल के निदेशक (कार्मिक) हर्ष नाथ मिश्र ने किया. कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया के पूर्व मुख्य प्रबंधक, एडवांस माइक्रोसाफ्ट के विशेषज्ञ ओम प्रकाश अग्रवाल थे.
इस अवसर पर निदेशक (कार्मिक) हर्ष नाथ मिश्र ने कहा कि ऑफिस के साथ-साथ दैनिक जीवन में भी कंम्प्यूटर की अनिवार्यता हो गयी है. आज की कार्यशाला इसलिए भी महत्वपूर्ण है कि तकनीक के साथ राजभाषा को आगे बढ़ाने का दायित्व हम सभी पर है. इसलिए इस कार्यशाला से भरपूर लाभ लेने का प्रयास करें. सीखने के साथ-साथ अपने सहकर्मियों के साथ भी अर्जित ज्ञान साझा करें, तभी इस कार्यशाला का उद्देश्य पूरा होगा.
महाप्रबंधक (अ.स्था/राजभाषा) संजय ठाकुर ने कहा कि हमारे दैनिक कार्य निष्पादन में एमएस वर्ड,एक्सेल से संबंधित जो भी समस्या आती है, वह इस कार्यशाला से निश्चय ही हल हो सकता है. मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता ओम प्रकाश अग्रवाल कंम्प्यूटर की नवीनतम तकनीकों विशेषकर एमएस वर्ड के विभिन्न तकनीकी पहलुओं और टूल्स से प्रतिभागियों को अवगत कराया. कार्यशाला का आयोजन महाप्रबंधक (अधि.स्था/राजभाषा) संजय ठाकुर, दिविक दिवेश, बलिराम सिंह एवम अन्य के सक्रिय सहयोग से किया गया.
इसे भी पढ़ें – रांची : नक्सलवाद पर अंतर्राज्यीय समन्वय बैठक में डीजीपी हुए शामिल
[wpse_comments_template]