Ranchi : सीसीएल मुख्यालय दरभंगा हाउस में मंगलवार को दो दिवसीय वेंडर डेवलपमेंट और औद्योगिक प्रदर्शनी का समापन हुआ. इस मौके पर सीसीएल निदेशक (कार्मिक) हर्षनाथ मिश्र ने कहा कि क्वालिटी और गुणवत्ता बहुत जरूरी है . गुणवत्तापूर्ण चीजें ही मार्केट में आना चाहिए. कहा कि अनुभव से ही गुणवत्ता आती है. हमें सरकार द्वारा बनायी गयी नीति के अनुसार ही चलना है. निकट भविष्य में वेंडरों की संख्या बढ़ायी जायेगी. लोकल वेंडरों को प्रोत्साहित किया जाएगा. इसमें अनुसूचित जाति व जनजाति के लोगों को भी शामिल करना है.

प्रदर्शनी लगाई गई
कार्यक्रम में लघु उद्यमियों द्वारा उत्पादित सामग्रियों की प्रदर्शनी लगाई गई थी. लघु उद्यमियों को अधिकारियों से सीधे बातचीत करने का मौका मिला. अपने उत्पाद विक्रय करने का मौका मिला. मौके पर इंडियन ऑयल, बोकारो स्टील प्लांट, कोल इंडिया लिमिटेड, राष्ट्रीय लघु उद्योग लिमिटेड, नेशनल एससी एसटी हब द्वारा अपने विभागों की क्रय प्रक्रिया और क्रय किये जाने वाले उत्पादों की जानकारी दी गई.
