कोल कंपनी एवं व्यवसायियों के बीच दहशत फैलाने के लिए दोनों शूटर पहुंचे थे हजारीबाग
Hazaribagh : हजारीबाग पुलिस ने कुख्यात अमन साहू गिरोह के दो शूटरों को गिरफ्तार किया है. उसके पास से 9 एमएम की पिस्टल, पांच जिंदा कारतूस, एक मैगजीन, समेत छह अन्य जिंदा कारतूस बरामद किया गया. वहीं 57,300 रुपए लेवी की रकम भी बरामद की गई है. हजारीबाग एसपी मनोज रतन चोथे को सूचना मिली थी कि अमन साहू गिरोह के दो शूटर हजारीबाग में सक्रिय हैं. सूचना को गंभीरता से लेते हुए चेकिंंग शुरू की गई. कनहरी पुल के समीप एक सफेद रंग की अपाचे मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों को रोका गया. तलाशी के दौरान उसके पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद किया गया है. हथियार बरामद करने के बाद कोर्रा थाना में कांड अंकित कर आरोपियों को जेल भेज दिया गया है. बताया जाता है कि दोनों शूटर छत्तीसगढ़ की एक कोल कंपनी में दहशत फैलाने के उद्देश्य से विस्फोट भी किया गया था. हजारीबाग स्थित कोल कंपनी एवं व्यवसायियों के बीच दहशत फैलाने के उद्देश्य से दोनों शूटर हजारीबाग पहुंचे थे. जिनकी गिरफ्तारी हुई है. गिरफ्तार अपराधियों में छत्तीसगढ़ के रायगढ़ निवासी नीतीश शील उर्फ मेजर सिंह और पलामू का अभिनव तिवारी शामिल है.

इसे भी पढ़ें : ईडी के गवाह विजय हांसदा ने पुलिस के दावों पर कोर्ट में दिया आवेदन,कहा – लड़ना चाहता हूं केस


