मंत्री का ऐलान : पैंगोंग झील पर हुआ समझौता,अप्रैल से स्थिती पहले जैसी
पीटीआर क्षेत्र में हैं आठ गांव
अधिकारियों के मुताबिक पीटीआर क्षेत्र में कई छोटे-छोटे गांव बसे हुए हैं. इस क्षेत्र के आठ गांव को चिन्हित किया गया है. पीटीआर के क्रिटिकल जोन में हैं. इनमें लगभग एक हजार परिवार रहते हैं. पहले चरण में सबसे क्रिटिकल जोन के दो गांव लाटू और कुजरुम के लिए पुनर्वास की व्यवस्था की गई है. इन दो गांव के पुनर्वास होने से पीटीआर के 300 वर्ग मीटर क्षेत्र मुक्त हो सकेगा. इसके बाद अन्य गांव के लोगों के पुनर्वास की व्यवस्था होगी. इसे भी पढ़ें -बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-ongc-organized-awareness-walk-for-conservation-of-green-and-clean-energy/26098/">बोकारो: ONGC ने हरित और स्वच्छ उर्जा के संरक्षण के लिए निकाली जागरुकता पदयात्रा
पुनर्वास के लिए मिलेगी भूमि और राशि
अधिकारियों के मुताबिक भारत सरकार से पुनर्वास के लिए राशि मिल गई है. जो लोग नगद राशि चाहेंगे. उन्हें 15 लाख रुपये दिये जाएंगे. जो लोग जमींन चाहते हैं. उन्हें दस लाख की बुनियादी सुविधा समेत पांच एकड़ जमीन दी जाएगी. जिस क्षेत्र में उनका पुनर्वास होगा, वहां स्कूल, अस्पताल व अन्य सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी. इसे भी पढ़ें -बंद">https://lagatar.in/disinterested-in-tourists-from-the-closed-birsa-biological-park-shopkeepers-are-also-facing-economic-crisis/26080/">बंदपड़े बिरसा जैविक उद्यान से पर्यटकों में दिखी मायूसी, दुकानदार भी झेल रहे आर्थिक संकट
अधिकारियों ने ग्रामीणों से की बातचीत
जानकारी के मुताबिक लाटू गांव में 90 परिवार हैं. जबकि कुजरुम गांव में 120 परिवार हैं. लाटू गांव के लोगों के लिए लातेहार जिला में 130 हेक्टर भूमि और कुजरूम गांव के लोगों के लिए पलामू जिला में 120 हेक्टर भूमि चिन्हित किया गया है. सूत्रों के मुताबिक अधिकारी ग्राम सभा के माध्यम से लाटू व कुजरुम के लोगों के साथ पुनर्वास को लेकर बातचीत कर रहे हैं. अधिकारियों की बुधवार को दोनों गांव के लोगों के साथ बैठक की. इस बैठक में दोनों गांव के लगभग 40 परिवार के लोग शामिल हुए थे. आने वाले दिनों में कुछ अन्य परिवारों के साथ भी बातचीत होगी. इसके बाद सभी की रजामंदी से शिफ्ट करने की प्रक्रिया शुरू होगी. इसे भी पढ़ें -गर्व">https://lagatar.in/be-proud-that-democracy-is-a-beautiful-thing-so-you-are-a-proud-spectator-of-its-end/26089/">गर्वकीजिए कि लोकतंत्र यदि सुंदर चीज है तो आप इसके खात्मे के गर्वीले दर्शक हैं

Leave a Comment