Hazaribagh: चौपारण प्रखंड के डेबो पंचायत के रेनबो कर्मा में मंगलवार को एक पत्थर खदान में चाल धंसने से दो मजदूरों की मौत हो गयी और दो मजदूर घायल हो गए. मृतकों की पहचान मो समसुद्दीन अंसारी उम्र 45 वर्ष, पिता जाफर मिया ग्राम रेम्बो करमा और मनोज भुइयां उम्र 25 वर्ष पिता सोम भुइयां ग्राम रेनबो करमा के रूप में हुई है. हादसा दोपहर दो बजे हुआ. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि खदान में लगभग 20 से 25 मजदूर अलग-अलग जगह पर काम कर रहे थे. इसी बीच एक मजदूर जो पत्थर खदान में ड्रिल का कार्य कर रहा था, अचानक उसके ऊपर खदान का चाल धंस गया. यह देख उसे बचाने के लिए तीन मजदूर उसकी ओर दौड़े और उसे निकालने का प्रयास करने लगे. इसी बीच दुबारा खदान का चाल धंस गया. जिससे बचाने गए तीनों मजदूर भी दब गए. तभी बाकी लोग तीनों को निकालकर अस्पताल ले गए. जहां एक और मजदूर ने दम तोड़ दिया. वहीं घायल अन्य दो मजदूरों की स्थिति सामान्य बताया जा रही है.
इधर घटना के बाद ग्रामीणों में काफी रोष है. ग्रामीणों ने कहा कि खदान मालिक की लापरवाही से यह हादसा हुआ है. उन्होंने प्रशासन से न्याय संगत कारवाई की मांग की है. घटना की खबर सुनकर सीओ संजय यादव, थाना प्रभारी दीपक सिंह, जिप सदस्य रवि शंकर अकेला पहुंचे और घटना का जायजा लिया. सीओ ने बताया कि घटना की सूचना एसडीओ और डीसी को भी दे दिया गया है. न्याय संगत कारवाई की जाएगी. वहीं डीएमओ से टेलीफोनिक वार्ता में उन्होंने बताया कि उक्त माइंस डीजीएमएस से रजिस्टर्ड है. घटना की सूचना मिली है. नियम संगत कारवाई की जाएगी. वहीं जिप सदस्य रवि शंकर अकेला ने घटना पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि यह बहुत ही दुःखद घटना है. इस दुःख की बेला में मृतक के परिजनों के साथ हैं.
इसे भी पढ़ें – धर्मांतरण विरोधी कानून को लेकर अखिलेश यादव का योगी सरकार पर सांप्रदायिक राजनीति करने का आरोप
Leave a Reply