Search

रांची के चान्हो में दो युवकों की हत्या, आत्महत्या का रंग देने की कोशिश

Ranchi : अज्ञात आरोपियों के द्वारा दो युवकों की हत्या कर दी गई है. यह जिले के चान्हो थाना क्षेत्र के तरंगा में हुई है. जहां दो युवकों की हत्या कर दी गई है. आरोपियों के द्वारा दोनों युवकों की हत्या करने के बाद उसे आत्महत्या का रंग देने की कोशिश की गई है. मृतक युवक में एक नाबालिग है और दूसरा बालिग है. घटना की सूचना मिलने के बाद सोमवार की सुबह पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

घटनास्थल से लाठी बरामद

मृतक की पहचान मनीष उरांव और गणेश भगत के रूप में हुई है. मनीष का शव खटिया में पड़ा हुआ था, जबकि गणेश भगत की हत्या कर उसके शव को गले में फंदा लगाकर कमरे में लटका दिया गया था. बताया जा रहा कि दोनों की हत्या लाठी डंडे से मारकर की गयी है. वहां से एक लाठी भी बरामद हुआ है. दोनों मृतक तरंगा गांव के सोपारोम नेवार टोली के रहने वाले थे. इसे भी पढ़ें- 26">https://lagatar.in/tractor-rally-to-be-taken-out-by-farmers-on-january-26-will-parade-on-fixed-routes/20599/">26

जनवरी को किसानों के द्वारा निकाली जानी वाली ट्रैक्टर रैली को मिली इजाजत, तय रूटों पर करेंगे परेड

हत्या कर आत्महत्या का रंग देने की कोशिश

जानकारी के अनुसार अज्ञात आरोपियों के द्वारा दोनों युवकों की हत्या करने के बाद उसे आत्महत्या का रंग देने की कोशिश की गई है. दोनों युवकों का शव एक घर से बरामद हुआ है. एक युवक शव खटिया पर पड़ा है, जबकि दूसरे को फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला है. दोनों युवकों की हत्या किस वजह से की गई है. अब तक इसके पीछे की सही वजह सामने नहीं आ पाई है. इसे भी पढ़ें-बोकारो:">https://lagatar.in/bokaro-violence-over-possessing-a-vehicle-bsl-workers-sitting-on-strike/20586/">बोकारो:

वाहन रखने को लेकर हुई मारपीट, धरने पर बैठे बीएसएलकर्मी

मामले की छानबीन कर रही है पुलिस

इस मामले में चान्हो थाना प्रभारी से बात करने पर उन्होंने बताया कि दोनों युवकों की हत्या की गई है. मृतक युवक में एक नाबालिग है और दूसरा बालिग है. घटना के पीछे की वजह अब तक सामने नहीं आ पाई है पुलिस मामले की जांच कर रही है. इसे भी पढ़ें-लॉकडाउन">https://lagatar.in/devotees-openly-donated-to-the-pahadi-baba-temple-after-lockdown-9-and-half-lakhs-released-from-donations-in-four-months/20588/">लॉकडाउन

के बाद खुले पहाड़ी बाबा दरबार में श्रद्धालुओं ने की खुलकर दान, चार महीने में दानपात्र से निकला साढ़े 9 लाख

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp