Kolkata : आयकर विभाग ने बंगाल के एक कोयला व्यवसायी के खिलाफ 150 करोड़ रुपये की कर चोरी के आरोप में छापेमारी की है, केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने शुक्रवार को बयान जारी कर कहा कि गुरुवार को हुई छापेमारी में बेहिसाब नकदी और लगभग 7.3 करोड़ रुपये का सर्राफा जब्त हुआ.
कोयला कारोबारी ने रखा था बेहिसाब नकदी जुटाकर
बताते चलें कि व्यवसायी लाला के रानीगंज, आसनसोल, पुरुलिया और कोलकाता स्थित ठिकानों पर तलाशी ली गई. खुफिया जानकारी के मुताबिक लाला ने बेहिसाब नकदी जुटाकर रखी थी, जिसका इस्तेमाल विभिन्न उद्देश्यों के लिए किया जा रहा था, छापेमारी में ऐसे दस्तावेज भी मिले हैं जिनसे पता चला है कि व्यापारी की कंपनियों के जरिए इक्विटी शेयरों में करीब 150 करोड़ रुपये का बेवजह निवेश किया गया. जिनमें से 145 करोड़ रुपए के शेयर बेचे भी गए.
कोयला और बालू की बिक्री से आई नगदी
सीबीडीटी ने दावा किया कि ये बिक्री बनावटी लेनदेन के रूप में पाए गए और तलाशी के दौरान दर्ज किए गए बयान में इस तथ्य को स्वीकार किया गया है. दस्तावेजों से यह भी पता चला है कि कोयला और बालू की बिक्री से बड़ी तादाद में नकदी पैदा की गई है.