Jamshedpur : रविवार की दोपहर बिष्टुपुर स्थित जीएसटी कमिश्नर एम रहमान के आवास पर तब अफरा-तफरी मच गयी जब एक अनियंत्रित ओमनी कार उनके मेन गेट को क्षतिग्रस्त करते अंदर घुस गयी. इस दुर्घटना में वहां से गुजर रहे साइकिल सवार 50 वर्षीय सुनील कुमार ठाकुर गंभीर रुप से घायल हो गए, जिन्हे स्थानीय लोगों ने पीसीआर की मदद से टीएमएच अस्पताल पहुंचाया. इसके बाद चिकित्सकों ने जांच कर उन्हे मृत घोषित कर दिया.
इसे देखें…
कार के अगले टायर में पंचर बनी हादसे की वजह
इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने बताया की तेज रफ्तार से आ रही कार के अगले चक्के की टायर में अचानक पंचर हो गया. इसके बाद कार अनियंत्रित होकर जीएसटी कमिश्नर के आवास का गेट तोड़ते हुए अंदर जा घुसी. इस घटना में वहां से गुजर रहे साइकिल सवार सुनील कुमार ठाकुर की मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि मृतक आदित्यपुर के रोड नंबर 13 के रहने वाले थे.
इसे पढ़ें…अलकायदा के निशाने पर बंगाल के कई नेता, स्लीपर सेल की मदद से साजिश